Bigg Boss OTT 3 Elvish Yadav Roast Adnaan Shaikh Wild Card Entry In Anil Kapoor Show Adnaan VS Lovekesh Kataria Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख की एंट्री पर आया एल्विश यादव का रिएक्शन, कहा- तेरी चूड़ियां अभी तक मिली नहीं लेकिन अब मैं..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Elvish Yadav Roast Adnaan Shaikh Wild Card Entry In Anil Kapoor Show Adnaan VS Lovekesh Kataria

Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख की एंट्री पर आया एल्विश यादव का रिएक्शन, कहा- तेरी चूड़ियां अभी तक मिली नहीं लेकिन अब मैं...

  • एल्विश और अदनान के बीच का झगड़ा जग जाहिर है। ऐसे में जब 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अदनान की एंट्री हुई है तो एल्विश का रिएक्शन आना तो तय था। एल्विश ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि शो देखने का मजा तो अब आएगा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 July 2024 06:34 AM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख की एंट्री पर आया एल्विश यादव का रिएक्शन, कहा- तेरी चूड़ियां अभी तक मिली नहीं लेकिन अब मैं...

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में असली धमाका तो अब होने वाला है। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर चुके यूट्यूबर अदनान शेख ने आते ही घरवालों को खुली चेतावनी दी है। अदनाना ने का सीधा निशाना घर में कोई और नहीं बल्कि लवकेश कटारिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लव एल्विश यादव का बेस्ट फ्रेंड है और अदानान का दुश्मन। एल्विश और अदनान के बीच का झगड़ा जग जाहिर है। ऐसे में जब 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अदनान की एंट्री हुई है तो एल्विश का रिएक्शन आना तो तय था। एल्विश ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि शो देखने का मजा तो अब आएगा। जब कटारिया और अदनान आमने सामने होंगे।

एल्विश ने दी अदनान को खुली चेतावनी

एल्विश यादव ने एक वीडियो पोस्ट कर अदनान शेख के शो में आने पर अपना रिएक्शन दिया है। एल्विश अपने वीडियो में कहते हैं, 'मैं बिग बॉस तो देखता नहीं, लेकिन पता चला कि अदनान आ रहा है बिग बॉग में हमारा फेवरेट कंटेस्टेंट। मुझे जब पता चला कि अदनान शेख बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड आ रहा है तो मैंने कहा कि तो बड़े मजे की बात हो गई है। अब तो मैं शो देखूंगा मेरा फेवरेट कंटेस्टेंट आया है। मैं देखना चाहता हूं कटारिया वर्सेस अदनान बस, मां कसम। देखना चाहता हूं कि हमारे साइड का एक बंदा और दूसरी तरफ राइवल साइड का बंदा। मजा आएगा अब तो। दोनों एक-दूसरे पर कमेंट पास करते रहते हैं।'

एल्विश को चूड़ियां भेजेंगे: अदनान

एल्विश यादव ने आगे कहा, 'पिछली बार भी ऐसा हुआ था। बिग बॉस वाले इस लिए बुलाते हैं ऐसे लोगों को माइक पकड़ा कर इनसे फालतू की बात करें। लेकिन अदनान भाई मैं खुश हूं कि तुम आए, लेकिन ऐसे बंदों से कभी बनीं ही नहीं न बनेंगी। पिछली बार भी इसने कहा था कि एल्विश के लिए मैं चूड़िया लेकर आया हूं। अभी तक मुझे चूड़ियां मिली तो नहीं, झूठ बोला था तुमने, लेकिन कोई बात नहीं हम दे देंगे तुम्हें चूड़ियां।' एल्विश का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर एल्विश सेना जमकर कमेंट्स कर अदनान को ट्रोल कर रही है।

 

ये भी पढ़ें:शो से बाहर आते वड़ा पाव गर्ल ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझे गिराया और..

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।