Bigg Boss OTT 3 Fame Armaan Malik Kritika Son Diagnosed With Rickets Calls It Curse अरमान मलिक और कृतिका के 2 साल के बेटे को हुई गंभीर बीमारी, कहा- बद्दुआओं का असर, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Fame Armaan Malik Kritika Son Diagnosed With Rickets Calls It Curse

अरमान मलिक और कृतिका के 2 साल के बेटे को हुई गंभीर बीमारी, कहा- बद्दुआओं का असर

अरमान मलिक अपनी 2 पत्नी की वजह से काफी ट्रोल हुए हैं और उन्हें नेगेटिविटी का सामना करना भी करना पड़ा है। अब उनपर एक नई मुश्किल आ गई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
अरमान मलिक और कृतिका के 2 साल के बेटे को हुई गंभीर बीमारी, कहा- बद्दुआओं का असर

पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक के परिवार पर बड़ी मुश्किल आ गई है। अरमान जो अपनी दोनों पत्नी कृतिका और पायल के साथ बिग बॉस शो में आ चुके हैं, उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। अरमान और कृतिका के बेटे जैद को गंभीर बीमारी हो गई है। जैद का जन्म साल 2023 में हुआ था और जन्म के बाद से उसे कुछ न कुछ दिक्कत आती रहती हैं।

क्या है जैद को दिक्कत

अब हाल ही में एक व्लॉग में कृतिका ने बताया कि जैद के कई टेस्ट हुए थे और तब रिपोर्ट्स क्लीयर नहीं थीं। लेकिन अब जो नई रिपोर्ट्स आई हैं उसमें पता चला है कि जैद को रिकेट्स हैं। पायल और कृतिका यह बताते हुए काफी रोते हैं। पायरल यह भी बोलती हैं कि ये सब बद्दुआओं की वजह से हुआ है इसलिए उनके बच्चों के बारे में गलत ना बोले।

रिकेट्स क्या बीमारी है

रिकेट्स जो है विटामिन डी, कैल्शियम और फास्फोरस की कमी की वजह से हुआ है। इसकी वजह से बच्चों की बोन्स काफी सॉफ्ट हो जाती है।

जैद का फिलहाल ट्रीटमेंट चल रहा है। पायल और कृतिका उसे अस्पताल भी लेकर जाते हैं और जैद काफी दर्द में भी होता है। मलिक परिवार के इस मुश्किल समय में फैंस उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।

बता दें कि अरमान ने पायल से साल 2011 में शादी की थी। दोनों का बेटा चिरायू मलिक है। इसके बाद अरमान ने कृतिका से शादी की साल 2018 में। वह फिर दोनों पत्नी के साथ रहते हैं। साल 2023 में फिर पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और कृतिका ने जैद को।

ये भी पढ़ें:अरमान की पत्नियों ने बांटीं जिम्मेदारियां, पायल और कृतिका अब अलग-अलग आएंगी नजर

तीनों बिग बॉस ओटीटी 3 में भी नजर आए थे। इस दौरान भी तीनों के रिश्ते पर काफी सवाल उठाए गए। वहीं पायल तो जल्दी बाहर हो गई थी। इसके बाद अरमान और आखिर में कृतिका मलिक थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।