'वो नाइटी बनाते थे', मास्टरशेफ फैजू ने बताया पिता से कैसे सीखा प्लेटिंग का हुनर
- सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में फैजल शेख ने बताया कि कैसे उनके पिता नाइटी बनाने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता से ही डिजाइनिंग स्किल्स मिली हैं।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में शेफ्स को वन पॉट चैलेंज दिया गया। वन पॉट चैलेंज में शेफ रणवीर बरार, होस्ट फराह खान और गेस्ट शेफ कुणाल कपूर को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फैजल शेख के खाने और उनकी प्लेटिंग ने काफी इम्प्रेस किया। फैजू की प्लेटिंग देखकर शेफ कुणाल ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कोई प्रोफेशनल कोर्स किया है। इसपर फैजू ने कहा कि शायद उन्हें डिजाइनिंग स्किल्स उनके पिता से मिली हैं।
नाइटी बनाते थे फैजल शेख के पिता
फैजू की प्लेटिंग देखकर कुणाल कपूर ने पूछा कि क्या उन्होंने प्रेजेंटेशन का कोई कोर्स किया है? इसपर फैजू ने कहा, “मैंने कोई कोर्स नहीं किया है। मेरे पिता कारिगर थे। वो नाइटी बनाते थे, तो उसमें जो डिजाइनस हैं वो बनाते थे। एक दिन में वो 450 नाइटी सिला करते थे। वो इतने अच्छे आर्टिस्ट थे कि लोग उनसे कपड़े सिलवाते थे। मुझे लगता है, मुझे उन्ही से डिजाइनिंग स्किल्स मिले हैं।”
कुणाल कपूर ने की शेफ फैजल की तारीफ
फैजू के जवाब से खुश होकर कुणाल कपूर ने कहा, "अगर मैं आपकी प्रगति के बारे में बात करूं तो यह आपकी प्लेटिंग और प्रेजेंटेशन की समझ है। अगर आप कह रहे हैं कि आपको ये नेचुरली मिला है, तो आप भाग्यशाली हैं। लोग संघर्ष करते हैं, मैंने भी प्रेजेंटेशन के लिए संघर्ष किया है।"
इन कंटेस्टेंट के बीच जारी फिनाले की रेस
बता दें, मास्टरशेफ में फिनाले की ओर बढ़ने के लिए शेफ्स के बीच रेस जारी है। इस रेस में अब गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, फैजल शेख, अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।