Charu Asopa On Her Relation With Ex Husband Rajeev Sen Says We Are Together For Our Daughter राजीव सेन के साथ वेकेशन से आने के बाद अब उनके साथ रिश्ते पर चारू ने कहा- हम अपनी बेटी के लिए अब..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCharu Asopa On Her Relation With Ex Husband Rajeev Sen Says We Are Together For Our Daughter

राजीव सेन के साथ वेकेशन से आने के बाद अब उनके साथ रिश्ते पर चारू ने कहा- हम अपनी बेटी के लिए अब...

राजीव सेन और चारू असोपा अलग हो गए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों साथ में काफी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 10:51 AM
share Share
Follow Us on
राजीव सेन के साथ वेकेशन से आने के बाद अब उनके साथ रिश्ते पर चारू ने कहा- हम अपनी बेटी के लिए अब...

राजीव सेन और चारू असोपा कुछ समय से काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, दोनों का तलाक हो गया है। हालांकि दोनों इसके बाद भी साथ में मिलते रहते हैं बेटी के साथ। दोनों बेटी के साथ हाल ही में वेकेशन पर भी गए थे और राजीव का बर्थेडे भी चारू ने सेलिब्रेट किया। अब दोनों को साथ देखकर यही सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या दोनों वापस साथ आने वाले हैं तो अब चारू ने राजीव के साथ अपने रिश्ते पर कुछ चीजें क्लीयर की हैं।

लोगों की बातों से नहीं पड़ता फर्क

चारू ने कहा कि हम दोनों के बीच कड़वी बातें पहली थीं, लेकिन अब दोनों दोस्त हैं। एंटरटेनमेंट टाइम्स से बात करते हुए चारू ने कहा, लोगों के सोशल मीडिया कमेंट पर मैं क्या कहूं। आज कल लोग फोन के जरिए कमेंट्स करते रहते हैं, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। एक मां होने के नाते मुझे पता है मेरी बेटी के लिए क्या सरही है। कुछ तो लोग कहेंगे लोगों को काम है कहना। मैं इस इंडस्ट्री में कई साल से हूं। अगर मैं अपनी बेटी को राजीव से मिलने दूंगी तो लोग कहेंगे ये मुंह उठाकर फिर चली गई राजीव के पास और अगर नहीं ले गई तो कहेंगे कि पिता से नहीं मिलने दे रही।

राजीव के साथ इक्वेशन पर बोलीं

राजीव के साथ अपनी इक्वेशन पर चारू ने कहा, राजीव और मेरा तलाक आपसी रजामंदी से हुआ है और उनका बेटी पर पूरा हक है। हालांकि पहले मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था। लेकिन फिर हमने सोचा कि अपनी बेटी के लिए हमें ये करना होगा। तो साथ मिलने के बाद हम फिर दोस्त बन गए सिर्फ उसके लिए। हम पुरानी बातों को भूल कर जियाना के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

राजीव के साथ उनके ट्रिप पर चारू ने कहा, जियाना काफी छोटी है और मेरे बिना ट्रैवल नहीं कर सकती है इसलिए मुझे जाना पड़ता है। जब वह खुद अपने फैसले ले पाएगी वह खुद अपनी मर्जी से सब कर सकती है।

राजीव के मूव ऑन से होगी दिक्कत?

चारू से फिर पूछा गया कि अगर राजीव मूव ऑन करते हैं तो क्या वह कम्फर्टेबल रहेंगी तो इस पर चारू ने कहा, सबको हक है मूव ऑन करने का। मुझे राजीव के मूव ऑन से भी कोई दिक्कत नहीं होगा। मैं उनके लिए अच्छा ही चाहूंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।