Dipika Kakar Shoaib Ibrahim gift Bharti Singh son Golla an expensive e motor bike on his birthday भारती सिंह के बेटे को दीपिका कक्कड़ ने दिया सरप्राइज, कपिल शर्मा ने भेजा खास गिफ्ट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDipika Kakar Shoaib Ibrahim gift Bharti Singh son Golla an expensive e motor bike on his birthday

भारती सिंह के बेटे को दीपिका कक्कड़ ने दिया सरप्राइज, कपिल शर्मा ने भेजा खास गिफ्ट

  • भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर अनबॉक्सिंग वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि दीपिका कक्कड़ और कपिल शर्मा ने उनके बेटे को गिफ्ट में क्या दिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
भारती सिंह के बेटे को दीपिका कक्कड़ ने दिया सरप्राइज, कपिल शर्मा ने भेजा खास गिफ्ट

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने हाल ही में अपने बेटे गोला का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया था। उन्होंने इस पार्टी में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम सहित कई सारे सेलेब्स को इन्वाइट किया था। वहीं अब भारती ने इन सेलेब्स द्वारा मिले गिफ्ट्स का अनबॉक्सिंग वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि गोला को किसने क्या दिया है।

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का गिफ्ट

भारती ने अपने वीडियो में बताया कि दीपिका और शोएब ने गोला को 19,000 रुपये की प्रीमियम ईमोटरैड फॉर्मूला फन बीएमडब्ल्यू एचपी4 राइड-ऑन बाइक दी है। फिर भारती ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इसे अच्छा वन-बीएचके गिफ्ट कर देते।”

इमोशनल हुईं भाारती

बता दें, दीपिका और भारती बहुत टाइम बाद गोले की बर्थडे पार्टी में एक-दूसरे से मिले। ऐसे में भारती ने डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ के दिनों को याद किया जब वह शो होस्ट करती थीं और शोएब कंटेस्टेंट थे। भारती ने बताया कि दीपिका अपने व्यस्त शेड्यूल और हाल ही में लगी चोट के बावजूद सिर्फ उनके लिए पार्टी में आई हैं।

कपिल का गिफ्ट

भारती ने वीडियो में ये भी बताया कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उनके बेटे को गिफ्ट में स्टाइलिश कपड़े दिए हैं। भारती ने कहा, “मुझे जो चीजें चाहिए थीं, उन्हें भेजने के लिए गिन्नी भाभी का शुक्रिया। गोला को ढेर सारा प्यार और परफेक्ट साइज के कपड़े मिले, जिससे उसका जन्मदिन और भी खास हो गया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।