हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल हुए इमोशनल, बोले- मुझे नहीं लगता कि मैंने आज तक…
- ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हिना खान और रॉकी जायसवाल नजर आ रहे हैं। रॉकी इमोशनल हाे जाते हैं। वहीं हिना सबके सामने अपने प्यार का इजहार करती हैं।

हिना खान और रॉकी जायसवाल पिछले 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हिना ने कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपने प्यार का इजहार किया और सबके सामने रॉकी को ‘आई लव यू’ कहा।
क्या बोले रॉकी?
सामने आए वीडियो की शुरुआत में रॉकी कहते हैं, “हिना कहती है कि मैं उसे घर जैसा महसूस कराता हूं, वह ये नहीं जानती कि वह मेरा घर है। उसके आस-पास ही मेरी पूरी दुनिया है। मेरी पूरी सोच, मेरे जहन, मेरी दुनिया में सिर्फ यही है। इसके अलावा मेरे लिए और कुछ मायने नहीं रखता। मुझे नहीं लगता कि मैंने आज तक हिना से ज्यादा बहादुर इंसान देखा है, और मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रहा हूं।”
इमोशनल हुईं हिना
रॉकी की बातें सुनकर हिना इमोशनल हो जाती हैं। वह रॉकी को गले लगाती हैं और कहती हैं, “आई लव यू!”
यहां देखिए वीडियो
हेल्थ अपडेट
हिना खान इन दिनों स्टेज 3 कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्हें लगातार कीमोथैरेपी लेनी पड़ रही है। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके सूखे नाखून नजर आ रहे थे। हिना ने बताया कि कीमोथैरेपी की वजह से उनके नाखून सूख गए हैं और कई बार उखड़ भी जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।