hina khan tells what she prayed while doing umrah I want to live a long healthy life हिना खान ने बताया उमराह में अल्लाह से मांगी क्या दुआ, बोली- मैं जीना चाहती हूं और…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीhina khan tells what she prayed while doing umrah I want to live a long healthy life

हिना खान ने बताया उमराह में अल्लाह से मांगी क्या दुआ, बोली- मैं जीना चाहती हूं और…

  • हिना खान एक फाइटर की तरह कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वह बीते दिनों उमराह करने गई थीं। अब एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने बताया है कि उन्होंने वहां क्या दुआ मांगी और ऊपरवाले से क्या कहती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
हिना खान ने बताया उमराह में अल्लाह से मांगी क्या दुआ, बोली- मैं जीना चाहती हूं और…

हिना खान जल्दी स्वस्थ होने की राह पर हैं। वह कैंसर से लड़ने के लिए हर कोशिश कर रही हैं, चाहे वो दवा हो या दुआ। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर के मना करने के बावजूद उमराह करने गई थीं। बाद में उनकी डांट भी खानी पड़ी। हिना ने बताया कि यह ट्रिप उनके लिए बहुत जरूरी थी। हिना ने कहा कि वह हेल्दी लाइफ जीना चाहती हैं।

डॉक्टर से पड़ी डांट

हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्होंने पिंकविला को बताया कि करीब 10 महीने का ट्रीटमेंट हो चुका है। वह अभी भी नहीं कह सकतीं कि सब ठीक है। उन्होंने हाल ही में अपनी उमराह ट्रिप के फोटोज डाले थे। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो बोलीं, यह ट्रिप मेरे लिए बहुत जरूरी थी। मुझे इमोशनल रिलीज करना था और वो वहीं जाकर हो सकता था। हिना ने कहा कि उनके डॉक्टर ने इस बात पर बहुत डांट भी लगाई है। क्योंकि वहां भीड़ में कई तरह के इनफेक्शंस होने का खतरा होता है।

ये भी पढ़ें:हिना खान के नाम से लोगों ने लगवाए हैंडपंप, वजह है कैंसर से जुड़ी

अल्लाह से मांगी ये दुआ

हिना बोलीं, मैं यही प्रार्थना करती हूं कि मैंने वहां जो भी दुआ मांगी वो पूरी हो जाए। मैं बोलती रहती हूं कि मैं जीना चाहती हूं। मैं बहुत हेल्दी, अच्छी और लंबी जिंदगी जीना चाहती हूं और बहुत मेहनत से काम करना चाहती हूं। मैंने पहले भी मेहनत से काम किया है। इसलिए दुआ करती हूं कि मुझे जीने दीजिए। मैंने यही बात ऊपरवाले से कही। हिना बोलीं, मैं रोज ईश्वर का आभार व्यक्त करती हूं। पॉजिटिव बातें बोलती हूं। मैं खुद से बोलती रहती हूं कि मैं ठीक हो रही हूं।

ये भी पढ़ें:मां नमाज में बहुत रोती हैं, हिना खान बोलीं- अगर आज पापा होते तो…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें