Tv Actress Hina Khan Reveals Her Mother Secretly Cries In Balcony मां नमाज में बहुत रोती हैं, हिना खान ने कहा- मैं और मम्मी बात करते हैं कि अगर आज पापा होते तो…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTv Actress Hina Khan Reveals Her Mother Secretly Cries In Balcony

मां नमाज में बहुत रोती हैं, हिना खान ने कहा- मैं और मम्मी बात करते हैं कि अगर आज पापा होते तो…

  • हिना खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां नमाज में बहुत रोती हैं। हिना ने ये भी कहा कि अच्छा हुआ उनके पिता ने उन्हें इस हालत में नहीं देखा क्योंकि वो ये बर्दाश्त नहीं कर पाते।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
मां नमाज में बहुत रोती हैं, हिना खान ने कहा- मैं और मम्मी बात करते हैं कि अगर आज पापा होते तो…

हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां उनसे चुप-चुपके रोती रहती हैं। वह बालकनी का स्लाइडिंग दरवाजा बंद करके बैठ जाती हैं और रोने लगती हैं। कई बार तो उनका सामने ही रोना शुरू कर देती हैं। इतना ही नहीं, हिना ने अपने पिता के बारे में भी बात की। पढ़िए हिना ने क्या कहा।

‘मुझे उन पर बहुत गर्व है’

हिना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, “कभी-कभी मेरे सामने भी रो देती हैं। इसके अलावा नमाज में भी बहुत रोती होती हैं। जब मैं बहुत तकलीफ में होती हूं। बहुत मतलब बहुत। थोड़ी बहुत तकलीफ होती है तो मैं दिखाती भी नहीं हूं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि तकलीफ बर्दाश्त नहीं हाेती है और मैं चिल्लाने लगती हूं तब वह मेरे सामने ही रोने लगती हैं। उसका कुछ नहीं कर सकते। वैसे वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला है, मुझे उन पर बहुत गर्व है।”

‘पापा मेरी ये हालत नहीं देख पाते’

चार साल पहले हिना के पिता का निधन हो गया था। अपने पिता के बारे में बात करते हुए हिना ने कहा, “मेरे पिता बहुत नरम स्वभाव के थे। कोरोना काल के दौरान जब हमारे पड़ोसी को कोरोना हो गया था तब वह बहुत परेशान हो गए थे। वह कहते थे, ‘हे भगवान, अब क्या करें? हमें भी कोविड हो जाएगा।’ लेकिन, मेरी मां बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। कभी-कभी मैं और मेरी मम्मी बात करते हैं कि अगर वह आज हमारे साथ होते, तो वह खुद को कैसे संभालते? उन्होंने मुझे रानी की तरह पाला है। वह मुझे इस हालत में नहीं देख पाते। अच्छा हुआ कि उन्होंने मुझे इस तरह नहीं देखा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।