पलक के बाद दूसरी बेटी नहीं चाहती थीं श्वेता तिवारी, एक्ट्रेस ने बताई इसके पीछे की वजह
श्वेता तिवारी की एक बेटी और एक बेटा है। श्वेता वैसे अपनी बेटी पलक से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन एक बार उन्होंने खुद कहा कि वह अब दूसरी बेटी नहीं चाहती हैं।

श्वेता तिवारी के 2 बच्चे हैं। उनकी एक बेटी और बेटा हैं। बेटी पलक तिवारी पहली शादी से हैं और बेटा दूसरी शादी से। श्वेता की लाइफ में अब उनके बच्चे ही उनके पार्टनर हैं। वह दोनों से बहुत प्यार करती हैं। लेकिन श्वेता का कहना है कि वह नहीं चाहतीं कि पलक के बादव उनकी दूसरी बेटी हो। ऐसा क्यों इसके पीछे की वजह बताते हैं।
क्यों नहीं चाहती हैं दूसरी बेटी
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब पलक 16 साल की थीं। अपने 16वें बर्थडे पर वह बाहर गई और 1 लाख 80 हजार का मेकअप खरीदकर ले आई। हर एक आई शैडो की कीमत 7-8 हजार थी। इसके बाद मैंने अपने परिवार वालों को बोला मुझे बेटा चाहिए। मैं इतना अफॉर्ड नहीं कर सकती। मैं एक और बेटी नहीं रख सकती।
पलक ने वहीं इसी इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पहले वह अपनी मां को दीदी बोलती थीं क्योंकि श्वेता मां की जैसे नहीं बल्कि बहन जैसी दिखती थीं उनकी।
सक्सेसफुल मां हैं श्वेता
बता दें कि श्वेता ने जबसे करियर की शुरुआत की है वह तबसे सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। वह परवरिश, बेगुसराय, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शोज कर चुकी हैं। वहीं पलक ने करियर की शुरुआत गाने बिजली-बिजली से की थी जो सुपरहिट था। इसके बाद पलक, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थीं। पलक का यह बड़ा डेब्यू था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।