Indian Idol season 15 winner is Manasi Ghosh Takes home trophy and 25 lakh prize money And Sneha Shankar First Runner Up 'इंडियन आइडल 15' की विनर बनी मानसी घोष, ट्रॉफी के साथ जीती चमचमाती कार और इतनी मोटी रकम, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIndian Idol season 15 winner is Manasi Ghosh Takes home trophy and 25 lakh prize money And Sneha Shankar First Runner Up

'इंडियन आइडल 15' की विनर बनी मानसी घोष, ट्रॉफी के साथ जीती चमचमाती कार और इतनी मोटी रकम

  • 'इंडियन आइडल 15' के टॉप-3 फाइनलिस्ट में स्नेहा शंकर, मानसी घोष और सुभाजीत चक्रवर्ती जगह बनाई। मानसी घोष विनर बनी तो वहीं, स्नेहा शंकर सेकंड रनर अप रहीं। मानसी को जीत की ढेरों बधाई मिल रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
'इंडियन आइडल 15' की विनर बनी मानसी घोष, ट्रॉफी के साथ जीती चमचमाती कार और इतनी मोटी रकम

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 15’ को फाइनली इसका विनर मिल गया है। रविवार 6 अप्रैल को ‘इंडियन आइडल 15’ का फाइनल था। इस सीजन की विनर मानसी घोष बनी। मानसी ने अपनी सुरीली आवाज से हर न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि जजेस को भी खुश कर किया। मानसी के विनर के बनते ही उनकी फैमिली और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

ट्रॉफी के साथ मिली बड़ी रकम

मानसी घोष ने शुरू से ही अपना बेस्ट दे रही थीं। शो में आने के बाद मानसी ने जजेस से जहां ढेर सारी तारीफें सुनीं, वहीं, कई बार उन्हें जमकर फटकार भी लगाया गया ताकि वो अपनी गायकी को और भी निखार सकें। ऐसे में वो दिन भी आया जब मानसी ने अपने सपने को सच होता देखा, और वो दिन था 'इंडियन आइडल 15' का ग्रैंड फिनाले। मानसी को न सिर्फ सीजन 15 की ट्रॉफी मिली, बल्कि 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला। इसके साथ ही उन्हें एक नई चमचमाती कार भी मिली है। विनर बनने पर मानसी घोष की खुशी का ठिकाना नहीं है।।

मिली ढेर सारी बधाई

मानसी घोष के विनर बनते ही उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों फैंस बधाई दे रहे हैं। ऐसे में 'इंडियन आइडल' ने भी ऑफिशियल एक्स अकाउंट ने भी मानसी घोष को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'इंडियन आइडल सीजन 15' जीतने पर मानसी घोष को बहुत-बहुत बधाई। क्या आवाज है, क्या सफर है। वाकई आप इसकी हकदार हैं। आपने हर परफॉर्मेंस को यादगार बना दिया।' इस सीजन को श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह ने जज किया।

टॉप-3 में पहुंचे थे ये सिंगर्स

बता दें कि 'इंडियन आइडल 15' के टॉप-3 फाइनलिस्ट में स्नेहा शंकर, मानसी घोष और सुभाजीत चक्रवर्ती जगह बनाई। मानसी विनर बनी तो वहीं, स्नेहा शंकर सेकंड रनर अप रहीं। उन्होंने 5 लाख रुपये जीते। स्नेहा को टी-सीरीज के भूषण कुमार पहले ही रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें:ऐश्वर्या राय संग काम कर चुके इस एक्टर का हुआ ऐसा हाल, करना पड़ा टायलेट तक साफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।