Khatron Ke Khiladi 15 update Bigg Boss Ott Winner Elvish Yadav And Abhishek Malhan NOT Be Part Of rohit shetty show खतरों के खिलाड़ी 15: इन दो फेमस यूट्यूबर्स ने ठुकराया रोहित शेट्टी के शो का ऑफर, सामने आई बड़ी वजह!, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 15 update Bigg Boss Ott Winner Elvish Yadav And Abhishek Malhan NOT Be Part Of rohit shetty show

खतरों के खिलाड़ी 15: इन दो फेमस यूट्यूबर्स ने ठुकराया रोहित शेट्टी के शो का ऑफर, सामने आई बड़ी वजह!

  • केकेके 15 को लेकर लगातार नई अपडेट्स भी सामने आ रही हैं। अब तक रोहित के शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब शो को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 08:46 AM
share Share
Follow Us on
खतरों के खिलाड़ी 15: इन दो फेमस यूट्यूबर्स ने ठुकराया रोहित शेट्टी के शो का ऑफर, सामने आई बड़ी वजह!

रोहित शेट्टी के फेमस स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। बिग बॉस 18 के बाद अब हर किसी को 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' का बेसब्री से इंतजार है। हर सीजन की तरह इस बार भी शो में कई फेमस चेहरों के शामिल होने होने की चर्चा जोरों पर है। केकेके 15 को लेकर लगातार नई अपडेट्स भी सामने आ रही हैं। अब तक रोहित के शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब शो को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। दो पॉपुलर यूट्यूबर्स ने रोहित के शो को करने से मना कर दिया है।

इन दो यूट्यूबर्स ने ठुकराया रोहित का ऑफर

बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी के रियलिटी शो के लिए बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव और यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक मल्हान दोनों ने ही हिस्सा बनने से मना कर दिया है। रिपोर्ट की मानें तो एल्विश और अभिषेक को शो के लिए फाइनल बताया जा रहा था। एल्विश ने पीठ में लगी चोट के कारण शो के ऑफर को ठुकरा दिया। क्योंकि, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। दूसरी ओर, अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम लाइव में पुष्टि की कि वह रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा नहीं होंगे।

ये नाम आ चुके सामने

रोहित शेट्टी के शो केकेके 15 में हिस्सा लेने के लिए अब तक एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के अलावा पारस छाबड़ा, ईशा सिंह,मल्लिका शेरावत, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, चुम दरांग, मोहसिन खान, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और 'गुम है किसी के प्यार में' फेम भाविका शर्मा और गोविंदा की भांजी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का नाम सामने आ चुका है।

ये भी पढ़ें:नहीं रहे दिग्गज एक्टर मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।