Laughter Chef 2 Ankita Lokhande suggested couple counselling to Vicky Jain he says you need it not me अंकिता ने छेड़ी कपल काउंसलिंग की बात, विकी बोले- तुम्हे जरूरत है, मेरा दिमाग सही है, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chef 2 Ankita Lokhande suggested couple counselling to Vicky Jain he says you need it not me

अंकिता ने छेड़ी कपल काउंसलिंग की बात, विकी बोले- तुम्हे जरूरत है, मेरा दिमाग सही है

  • Ankita Lokhande Vicky Jain: अंकिता लोखंडे और विकी जैन हाल ही में इंदाैर गए थे। जब दोनों अपने परिवार के साथ इंदौर घूम रहे थे तब दोनों की लड़ाई हो गई। क्यों? आइए बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
अंकिता ने छेड़ी कपल काउंसलिंग की बात, विकी बोले- तुम्हे जरूरत है, मेरा दिमाग सही है

अंकिता लोखंडे का नया व्लॉग आया है। ये व्लॉग तब का है जब अंकिता अपने पति विकी जैन और मां वंदना पांडिस लोखंडे के साथ इंदौर गई थीं। अंकिता अपना पुराना घर देख इमोशनल हो गईं। वहीं अंकिता की नानी ने विकी का धूमधाम से स्वागत किया।

‘काउंसलर मिल गया’

इस दौरान अंकिता अपने परिवार के साथ ‘छप्पन’ गईं। बता दें, इंदौर में एक जगह है जिसे ‘छप्पन’ के नाम से जाना जाता है। ‘छप्पन’ में खाने-पीने की छप्पन दुकाने हैं। ‘छप्पन’ जाते वक्त अंकिता, विकी से कहती हैं, ‘बेबी, हमें एक काउंसलर मिल गया है। नीति दी हमारी काउंसलिंग करेंगी। वह हमारी कपल काउंसलिंग करेंगी।’

विकी का जवाब

विकी चिढ़ जाते हैं। वह काउंसलिंग लेने से मना कर देते हैं। विकी कहते हैं, ‘हमें नहीं, सिर्फ तुम्हे काउंसलिंग की जरूरत है।’ अंकिता भड़क जाती है। अंकिता कैमरे की तरफ देखकर बोलती है, ‘यही प्रॉब्लम है विकी की, विकी सोचता है कि वह परफेक्ट है, लेकिन ऐसा नहीं है विकी।’ इसके जवाब में विकी कहते हैं, ‘मैं अपने आपको परफेक्ट नहीं मानता हूं, लेकिन मुझे लगता है मेरा दिमाग सही है।’ अंकिता कहती है, ‘मेरा दिमाग तेरे से ज्यादा सही है। ऐसा मुझे लगता है क्योंकि मैं तुझे झेल पा रही हूं।’ विकी हंस देते हैं और कहते हैं, ‘मुझे नहीं जरूरत है काउंसलिंग की।’ अंकिता बात को खत्म करते हुए कहती है, ‘झगड़ा हो जाएगा, रहने देते हैं।’ बता दें, इंदौर में ‘लाफ्टर शेफ’ के जज हरपाल सिंह सोखी का रेस्टोरेंट भी है। ऐसे विकी और अंकिता वहां भी गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।