Parth Samthan Says He Was Hesitant Due To Cast Address Me As Sir Rejected Show First CID में एसीपी का रोल पार्थ ने कर दिया था रिजेक्ट, कहा- बाकी कास्ट को मुझे सर बोलना था और मैं…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीParth Samthan Says He Was Hesitant Due To Cast Address Me As Sir Rejected Show First

CID में एसीपी का रोल पार्थ ने कर दिया था रिजेक्ट, कहा- बाकी कास्ट को मुझे सर बोलना था और मैं…

पार्थ समथान जो शो सीआईडी शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पहले शो का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
CID में एसीपी का रोल पार्थ ने कर दिया था रिजेक्ट, कहा- बाकी कास्ट को मुझे सर बोलना था और मैं…

सालों से दर्शकों का फेवरेट शो सीआईडी कुछ दिनों पहले ही नए सीजन के साथ आया है। लेकिन हाल ही में खबर आई की एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम शो से बाहर होने वाले हैं और उनकी जगह आएंगे पार्थ समथान। पार्थ की एंट्री की खबर पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आए हैं। अब पार्थ ने अपनी एंट्री पर खुलकर बात की है और बताया कि शुरू में तो उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था। बता दें कि पार्थ 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं।

पहले रिजेक्ट किया था शो का ऑफर

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पार्थ ने कहा, 'शुरू में मैंने एसीपी प्रद्युमन का किरदार रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि मैं उससे रिलेट नहीं कर पा रहा था। लेकिन मेकर्स ने मुझे दोबारा सोचने को कहा। मैं शो की लंबी पुरानी चलती आ रही कास्ट की वजह से संकोच कर रहा था क्योंकि उन्हें मुझे सर बोलना था और ये काफी अजीब लगता।'

नेगेटिविटी को लेकर बोले

सोशल मीडिया पर मिल रहे नेगेटिव कमेंट्स को लेकर पार्थ ने कहा, 'मैं टीवी पर वापसी के लिए सही मौके का इंतजार कर रहा था। मुझे कुछ स्क्रिप्ट्स मिलने थे, लेकिन वो सब वैसी ही थीं रोमांटिक वाले। जब यह शो ऑफर हुआ मुझे तो मैंने इस चैलेंज को लेने का सोचा।'

टीवी शोज को लेकर बाकी कमिटमेंट्स के साथ बैलेंसिंग को लेकर पार्थ ने कहा, 'टीम काफी कॉप्रेटिव थी और कोई भी दिक्कत हुई तो मैं प्रोड्यूसर्स के साथ डिस्कस करूंगा।'

ये भी पढ़ें:सीआईडी 2 में खत्म एसीपी प्रद्युम्न का ट्रैक या होगी वापसी? कन्फ्यूज हुए दर्शक

पार्थ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट डेली सोप कसौटी जिंदगी की में नजर आए थे। वहीं इसके बाद वह 2019 में बॉक्स क्रिकेट लीग शो में नजर आए थे। वहीं उनकी फिल्म की बात करें तो साल 2024 में वह घुड़चढ़ी में नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।