सीआईडी 2 में पार्थ समथान करेंगे एसीपी आयुष्मान का रोल, शिवाजी साटम की होगी ब्रेक के बाद वापसी?
- सीआईडी 2 में एसीपी प्रद्युम्न का मर्डर हो जाएगा और पार्थ समथान नए एसीपी के रूप में उनकी मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करेंगे। शिवाजी साटम का ट्रैक खत्म हुआ है या नहीं इस पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।

टीवी के पॉप्युलर शो सीआईडी की फिर से वापसी पर दर्शक काफी खुश थे। अब एसीपी प्रद्युम्न की मौत दिखाने पर दर्शक भड़के हुए हैं। सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर जो प्रोमो शेयर किया गया है, उस पर कई लोगों ने लिखा है कि बिना एसीपी प्रद्युम्न के ये शो अधूरा है। लोग उन्हें वापस लाने की बात कर रहे हैं। इस बीच पार्थ समथान की शो में एंट्री हो रही है। वह नए एसीपी होंगे। वहीं शिवाजी साटम ब्रेक पर हैं और दर्शकों ने उनकी वापसी की उम्मीद लगा रखी है।
घरवालों ने समझा मजाक
सीआईडी 2 में मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आए हैं जो दर्शकों के लिए शॉकिंग है। दरअसल एक मुठभेड में एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो जाएगी। उनकी जगह नए एसीपी लेंगे। यह रोल पार्थ समथान निभाने वाले हैं। सास बहू और बेटियां से बातचीत में पार्थ बोले, 'यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यह एक आइकॉनिक शो है जो चल रहा है, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर। जब मैंने अपने परिवार से डिसकस किया तो उन्हें लगा कि मजाक कर रहा हूं लेकिन जब बताया कि सच में कर रहा हूं तो उन्हें गर्व हुआ। मैं एसीपी आयुष्मान के रोल में होऊंगा। यह नया किरदार और नई स्टोरी है। हम थ्रिल और सस्पेंस के साथ इस कहानी को आगे लेकर जाएंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसे कोलैबोरेशन का हिस्सा बनूंगा।'
पार्थ ने बताया अपना रोल
पार्थ ने यह भी बताया कि जब उन्हें कॉल आया तो वह सोच में पड़ गए थे कि करें या न करें। हालांकि शो में काम करना वह गर्व की बात समझते हैं। पार्थ ने बताया कि शायद एसीपी प्रद्युम्न का मर्डर हो जाएगा। इसे सॉल्व करने के लिए नया एसीपी आएगा, वह वही रोल कर रहे हैं।
शिवाजी ने लिया है ब्रेक
वहीं शिवाजी साटम ने शो में उनका ट्रैक खत्म होने के बारे में बताया, 'मुझे इस बारे में जरा भी जानकारी नहीं है। मैंने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया है और मेकर्स जानते हैं कि शो को आगे कहां ले जाना है। मैं चीजों से प्रभावित होना छोड़ दिया है, अगर मेरा ट्रैक खत्म हो गया है तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।'
शो ने मुझे बहुत कुछ दिया
शिवाजी आगे बोलते हैं, 'मैंने पिछले सीजन में 22 साल तक इस शो को एंजॉय किया है। यह बढ़िया जर्नी रही है। शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अब मैं अपनी जिंदगी एंजॉय करने के लिए ब्रेक ले रहा हूं। हर कोई ब्रेक का हकदार है। मेरा ट्रैक वापस आएगा या नहीं, ये मेकर्स ही जानते हैं।'
होगी वापसी?
शो से जुड़े सोर्सेस के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि एसीपी प्रद्युम्न कुछ समय बाद वापस भी आ सकते हैं। पार्थ दूसरे एसीपी के रूप में उनकी मौत की जांच करेंगे न कि उनके रोल में होंगे। इन दावों में कितनी सच्चाई है, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।