Priyanka Chahar Choudhary Reveal Why She Vanished After Coming Out From Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 के बाद क्यों गायब हो गई थीं प्रियंका चाहर चौधरी? एक्ट्रेस बोलीं- शो से बाहर आकर मुझे..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPriyanka Chahar Choudhary Reveal Why She Vanished After Coming Out From Bigg Boss 16

बिग बॉस 16 के बाद क्यों गायब हो गई थीं प्रियंका चाहर चौधरी? एक्ट्रेस बोलीं- शो से बाहर आकर मुझे...

प्रियंका चाहर चौधरी हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 May 2024 12:02 PM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस 16 के बाद क्यों गायब हो गई थीं प्रियंका चाहर चौधरी? एक्ट्रेस बोलीं- शो से बाहर आकर मुझे...

प्रियंका चाहर चौधरी ने शो उड़ारियां से दर्शकों का बहुत दिल जीता है। इस शो के बाद प्रियंका बिग बॉस 16 में नजर आई थीं। इस शो में प्रियंका को बहुत ही स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जाता था। इतना ही नहीं फैंस को तो लगा था कि प्रियंका ही शो की विनर बनेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि इस शो के बाद वह ज्यादा काम करती नजर नहीं आईं जैसा आम तौर पर हर कंटेस्टेंट बाहर आकर करता है जैसे गाने में काम करना, शो या फिर फिल्म में। लेकिन प्रियंका गायब रहीं। अब एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई है।

बिग बॉस से बाहर आकर सोशल एंजाइटी

प्रियंका दरअसल भारती और हर्ष के पॉडकास्ट में पहुंचीं और इस दौरान उनसे पूछा गया कि बिग बॉस 16 के बाद से वह टीवी से दूर क्यों थीं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'इसके पीछे वजह थी। मैं उड़ारियां शो से पहले काफी सोशल थी। इसके बाद जब मैंने उड़ारियां में काम करना शुरू किया मैं लगातार काम करती रही और मेरे पास बाहर जाने का समय नहीं था। मैं ऐसा ही लाइफस्टाइल जी रही थी ढ़ाई साल से। इसके बाद जब मैं बिग बॉस गई और बाहर आई तो मुझे सोशल एंजाइटी होने लगी। मैं पहले पार्टी एनिमल थी। बहुत ही ज्यादा पार्टी करती थी, लेकिन बिग बॉस के बाद मुझे पता नहीं क्या हुआ। मैं खुद से पूछती थी मुझे बाहर जाना, लंच या डिनर पर जाना, पार्टी करना कितना पसंद था, लेकिन फिर अचानक क्या हुआ। जब भी मैं भीड़ वाली जगह जाती तो मुझे अजीब लगने लगा था।'

लोगों से मिलना अजीब लगता था

प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं फिर उन ही जगह जाती जहां मैं लोगों को जानती थी। मैं खुद के साथ समय बिताना चाहती थी ताकि मैं उस जोन से बाहर आ सकूं। ऐसा मेरे साथ इसलिए हुआ क्योंकि मैं उड़ारियां और बिग बॉस के दौरान बाहर की दुनिया से कट ऑफ थी। शायद मेरे दिमा के लिए मुझे वो सुकून चाहिए था। मैं पहले नॉर्मल होना चाहती थी और मुझे अजीब लगता था कि मैं लोगों से मिलूंगी तो क्या बोलूंगी। मैंने फिर खुद को उस फेस से बार निकाला। मैंने काम के लिए कभी मना नहीं किया। काम के लिए मैं हमेशा ओपन थी। लेकिन ऐसे सबसे मिलने नहीं जाती थी।'

भारती ने इस दौरान उनसे पूछा कि ऐसी भी अफवाह है कि आप शाहरुख खान के साथ काम करने वाली हो तो इस पर एक्ट्रेस ने कुछ क्लीयर तो नहीं बताया, लेकिन कहा कि काश ये बात सच हो जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।