करण वीर मेहरा की जीत पर बिग बॉस के मेकर्स पर भड़कीं शिल्पा शिंदे, कहा- घर से उठाकर लाते हैं और...
शिल्पा शिंदे उनमें से हैं जो कभी भी किसी भी मुद्दे पर बात करने से पीछे नहीं हटती हैं। अब शिल्पा ने करण वीर मेहरा की जीत पर सवाल उठाए हैं।

करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर रहे हैं। करण की जीत पर कई लोगों ने नाराजगी जताई थी। हालांकि करण को इन सबसे फर्क नहीं पड़ता है और वह अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं, लेकिन अब शिल्पा शिंदे जो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रही हैं और विनर भी उन्होंने भी करण की जीत पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा शिल्पा ने ये आरोप लगाया है अब शो फिक्स्ड हो गया है और मेकर्स अब लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं।
लोगों को उल्लू नहीं बना सकते
शिल्पा ने एक इंटरव्यू मेंकहा, 'मुझे नहीं पता, कुछ लोगों को पता चल गया कि मेकर्स खुद ही डिसाइड करते हैं विनर। खुद ही बनाते हैं, अपने घर से उठाकर लाते हैं और खुद ही दिखाते हैं। तो चैनल की जो भी स्ट्रैटेजी है, मुझे लगता है लोगों को पता चल गया है। आप एक लिमिट तक लोगों को उल्लू बना सकते हो, उसके बाद नहीं।'
करण की जीत पर लोगों ने भी किए सवाल
बता दें कि फिनाले के दिन विलियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच टफ कॉम्पटीशन था। सभी को लगा था कि विवियन जीत जाएंगे, लेकिन करण की जीत ने सबको हैरान कर दिया था। करण विनर बने थे वहीं विवियन फर्स्ट रनरअप, दूसरे रनरअप रजत दलाल।
अन्य सेलेब्स की करण की जीत से नाखुश
वैसे शिल्पा से पहले टीवी प्रोड्यूसर संदीप सिकंद और बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रहे अरफीन खान ने भी करण की जीत पर सवाल खड़े थे। अरफीन ने लिखा था, उन्होंने मेरी पत्नी को नीचा दिखाया जिसे सलमान ने भी कन्फर्म किया था। उन्होंने विवियन के बच्चे का मजाक बनाया। वह विनर नहीं बनने चाहिे थी। उनकी जगह रजत दलाल को विनर बनना था और वह नहीं तो अविनाश भी विनर बनने के लायक थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।