क्या प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? पति विकी जैन बोले- अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी
- टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन ने हाल ही में एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी रूमर्स के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अब कभी भी खुशखबरी मिलेगी।

बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे अपने पति विकी जैन के साथ पहुंची थीं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद विकी और अंकिता कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आए। विकी जैन और अंकिता के बीच बिग बॉस के घर में बहुत तनाव देखने को मिला था, लेकिन लाफ्टर शेफ्स में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। अंकिता और विकी की शादी 2021 में हुई थी। अब कई बार अंकिता के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ती है। इस अफवाह को लेकर विकी जैन ने चुप्पी तोड़ी है।
अंकिता की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर क्या बोले विकी जैन?
लाफ्टर शेफ्स के सेट पर भी कई बार उनके बाकी दोस्तों और एक्टर्स को अंकिता लोखंडे और विकी जैन को बच्चे को लेकर चिढ़ाते देखा जाता है। अब iwmbuzz.com से खास बातचीत में विकी जैन ने अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है। जब विकी से अंकिता की प्रेग्नेंसी की अफवाहों, फैंस की उत्सुकता और बेबी प्लानिंग पर बात हुई तो विकी ने कहा कि अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी।
विकी जैन बोले- कभी भी मिलेगी खुशखबरी
विकी जैन ने कहा, "देखो, बेबी तो करना ही है, बेबी से ज्यादा स्पेशल हमारे में और कोई चीज होगी नहीं, और हम दोनों बहुत बहुत उत्साहित हैं। मेरे ख्याल से प्लान क्या, अब बस प्लान चालू है। शादी हो गई, शादी होना ही एक प्लानिंग है। इसके बाद अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी और शायद सबको भी।"
अंकिता लोखंडे और विकी जैन के काम की बात करें तो दोनों पहले लाफ्टर शेफ्स के सीजन 1 में साथ नजर आए थे। इसके बाद, दोनों लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में साथ नजर आ रहे हैं। लाफ्टर शेफ्स पर बात करते हुए विकी जैन ने कहा कि इस बार वो गंभीरता से खाना बना रहे हैं। वहीं, अंकिता के खाना टेस्ट करने की स्किल्स की वजह से वो स्टार्स जीत रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।