12 Movies Web Series Leaving Netflix Soon April 10 to April 26 Read Full List here watch before removed नेटफ्लिक्स से हटने जा रहीं ये 20 से ज्यादा फिल्में, लिस्ट में रणबीर और शाहिद की मूवीज, Web-series Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीज12 Movies Web Series Leaving Netflix Soon April 10 to April 26 Read Full List here watch before removed

नेटफ्लिक्स से हटने जा रहीं ये 20 से ज्यादा फिल्में, लिस्ट में रणबीर और शाहिद की मूवीज

  • नेटफ्लिक्स लगातार अपनी कंटेंट लाइब्रेरी को अपडेट करता रहता है। इस कड़ी में कई फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स पर जुड़ती हैं तो वहीं, कुछ फिल्में और सीरीज हटाई जाती हैं। अप्रैल के महीने में भी नेटफ्लिक्स कई फिल्में और सीरीज हटा चुका है और कई सीरीज और फिल्में अब हटाने वाला है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
नेटफ्लिक्स से हटने जा रहीं ये 20 से ज्यादा फिल्में, लिस्ट में रणबीर और शाहिद की मूवीज

सिनेमा के दीवानों को नेटफ्लिक्स बेहतरीन कंटेंट देने के लिए वो अपने प्लेटफॉर्म को लगातार अपडेट करता रहता है। इसके लिए नेटफ्लिक्स पर कई बार फिल्में और सीरीज जोड़ी जाती हैं। वहीं, कई बार फिल्में और सीरीज हटाई जाती हैं। इसी कड़ी में अप्रैल के महीने में नेटफ्लिक्स से कई फिल्में और सीरीज हटाई जा चुकी हैं और कई जल्द हटाई जाएंगी। हम आपको बता रहे हैं अप्रैल 10 से अप्रैल 26 तक नेटफ्लिक्स से कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज हटाई जाएंगी। यहां चेक करें उन फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट।

आज हट जाएंगी ये फिल्में

8 अप्रैल तक नेटफ्लिक्स से 60 से ज्यादा फिल्में और सीरीज हटाई जा चुकी हैं। अब 9 से 10 अप्रैल के बीच नेटफ्लिक्स से 12 से ज्यादा फिल्में और सीरीज और हटाई जाएंगी। 09 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से एलए ओरिजनल्स (2020) से हटाई जाएगी। इसी के साथ घोस्टबस्टर आफटर लाइफ भी आज यानी 09 अप्रैल को हटा दी जाएगी।

15 अप्रैल को हटेंगी ये फिल्में

netflix.com/tudum की मानें तो अ क्वाइट प्लेस 2 नेटफ्लिक्स से 12 अप्रैल को हटाई जाएगी। साल 2018 में रिलीज हुई हेरिडिटी 15 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हटाई जाएगी। जुरासिक पार्क, जुरासिक वर्ल्ड फॉलेन किंगडम और जुरासिक पार्क (द लॉस्ट वर्ल्ड) 15 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हटाई जाएगी।

17 अप्रैल को हटेंगी ये फिल्में

इसके अलावा हॉरर फिल्म स्क्रीम के तीनों पार्ट 17 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हटाई जाएगी। अगर आपने अभी तक ये तीनों फिल्में नहीं देखी हैं तो तुरंत देख लें। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बेवॉच 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी। इसके अलावा, ट्रांसफॉर्मर्स (राइज ऑफ द बीट्स) 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी।

बॉलीवुड की ये फिल्में लिस्ट में शामिल

30 अप्रैल को अभिषेक बच्चन की फिल्म दिल्ली 6 भी नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी। अभिषेक की फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ सोनम कपूर नजर आई थीं। शाहिद कपूर की हैदर भी 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हटाई जाएगी। शाहिद की कमीने भी 30 अप्रैल से आप नेटफ्लिक्स पर नहीं देख पाऐंग। रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस 30 अप्रैल को हटाई जाएगी। लाइफ इन अ मेट्री भी 30 अप्रैल को हटाई जाएगी। दिज इज द एंड, बर्फी, अंडरवर्ल्ड बल्ड वॉर्स, वी आर फैमिली, अल्फा, सुशांत सिंह राजपूत की काई पो चे, द वेडिंग गेस्ट, चिल्लर पार्टी और टू फॉर द मनी 30 अप्रैल तक ही नेटफ्लिक्स पर रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।