एयरटेल का नया प्लान, 448 रुपये में लें मोबाइल और DTH दोनों का फायदा, अनलिमिटेड 5G भी airtel launched new rs 448 mobile dth prepaid plan in assam, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel launched new rs 448 mobile dth prepaid plan in assam

एयरटेल का नया प्लान, 448 रुपये में लें मोबाइल और DTH दोनों का फायदा, अनलिमिटेड 5G भी

Airtel ने असम में अपने ग्राहकों के लिए 448 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को एक ही रिचार्ज पर मोबाइल और DTH (डिजिटल टीवी) दोनों का लाभ मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
एयरटेल का नया प्लान, 448 रुपये में लें मोबाइल और DTH दोनों का फायदा, अनलिमिटेड 5G भी

Airtel के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एयरटेल ने असम में अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिससे उन्हें एक ही रिचार्ज पर मोबाइल और DTH (डिजिटल टीवी) दोनों का लाभ मिलेगा। मोबाइल + DTH प्लान नाम का यह फुली लोडेड प्लान असम में एयरटेल ग्राहकों के लिए 448 रुपये में उपलब्ध है और इसमें कई बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। चलिए एयरटेल के इस नए प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं...

एयरटेल का नया 448 रुपये का मोबाइल+DTH प्लान

टेलीटॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल का नया 448 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस के साथ डेली 2.5GB डेटा मिलेगा। यानी प्लान में ग्राहकों को कुल 70GB डेटा मिलेगा। ध्यान रहे कि यह 4G डेटा है और डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel दोनों के पास 1199 का प्लान, ये कंपनी दे रही अमेजन प्राइम, 22+ OTT

फ्री में देखें 250+ टीवी चैनल्स

प्लान में कई एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं। जैसे कि एयरटेल डिजिटल टीवी सब्सक्रिप्शन, जो यूजर को 28 दिनों के लिए 250 से ज्यादा टीवी चैनल देखने की सुविधा देता है, अनलिमिटेड 5G डेटा (सिर्फ 5G नेटवर्क वाले इलाकों में उपलब्ध), मुफ्त कंटेंट के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप का एक्सेस, तीन महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप और फ्री हैलोट्यून्स।

कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 16 रुपये के लगभग आता है। यानी असम में एयरटेल के ग्राहक इस प्रीपेड प्लान के साथ प्रतिदिन लगभग 16 रुपये की औसत लागत पर मोबाइल और डीटीएच सर्विस दोनों का आनंद ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।