Google का बड़ा कदम, बैन किए 180 लाख से ज्यादा खतरनाक Apps, अपने फोन से कर दें तुरंत Delete Alert Google removed Over 180 Fake Apps from Play Store due to AD Scam check and delete these from your phone too, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Alert Google removed Over 180 Fake Apps from Play Store due to AD Scam check and delete these from your phone too

Google का बड़ा कदम, बैन किए 180 लाख से ज्यादा खतरनाक Apps, अपने फोन से कर दें तुरंत Delete

गूगल ने ऐड फ्रॉड स्कीम करने वाले ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इन धोखाधड़ी वाले ऐप के 56 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे। इस धोखाधड़ी स्कीम में डेटा चुराने या डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के बजाय, धोखेबाज़ एडवरटाइजर्स को नकली यूजर्स दिखा कर उनसे पेमेंट लेते रहते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
Google का बड़ा कदम, बैन किए 180 लाख से ज्यादा खतरनाक Apps, अपने फोन से कर दें तुरंत Delete

Google Removed Over 180 Fake Apps: टेक कंपनी गूगल ने अपने Play Store से ढेर सारे ऐप्स को हटा दिया है। गूगल ने ऐड फ्रॉड स्कीम करने वाले ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इन धोखाधड़ी वाले ऐप के 56 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे। इससे यूजर्स, एडवरटाइजर और ऐप डेवलपर्स को नुकसान हुआ। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज ने इस समस्या को ठीक करने के लिए सुरक्षा पैच जारी करके इस प्रॉब्लम को कंट्रोल करने की कोशिश की थी।

लेकिन इन प्रयासों से समस्या पूरी तरह से हल नहीं हुई, ऐसे Google के पास इन धोखाधड़ी वाले ऐप को प्ले स्टोर से हटाने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा।

ऐसे काम करता है नया ऐड फ्रॉड

बता दें कि ऐड धोखाधड़ी स्कीम आम मैलवेयर से अलग होती है। इस धोखाधड़ी स्कीम में डेटा चुराने या डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के बजाय, धोखेबाज़ एडवरटाइजर्स को नकली यूजर्स दिखा कर उनसे पेमेंट लेते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:Flipkart BSD सेल में ₹5999 में मिल रहे Smart TV; देखें ये 22 पैसा वसूल डील्स

ये fake interactions ऐसा शो कराती हैं जैसे ऐड रियल यूजर्स को दिखाए जा रहे हैं, जबकि ये ऐड नहीं हैं। कुछ मामलों में, यूजर्स ऐड देखते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा ऐड दिखने से यूजर का ऐप एक्सपीरियंस खराब होता है, ऐसा करने से Play Store पर ऐप की रेटिंग खराब होती है।

गूगल ऐप्स हो हुए बैन

इस प्लान के पीछे धोखेबाजों ने भ्रामक ऐप बनाए और उन्हें लोकप्रिय कैटेग में दिखाया है। यूजर्स अनजाने में इन ऐप को डाउनलोड कर लेते थे, और फिर उन पर अनावश्यक ऐप की बौछार हो जाती थी। यह Google Play Protect को भी बायपास करने में कामयाब रहा, जो हानिकारक ऐप्स से सुरक्षा के लिए Android का इंटीग्रेटेड सुरक्षा फ़ीचर है। इसलिए अगर आपके फोन में भी ऐसे कोई ऐप्स हैं तो उन्हें तुरंत अनइंस्टाल या डिलीट कर दें।

ये भी पढ़ें:₹8499 में खरीदें 6GB रैम, 50MP कैमरा, 4 साल नया रहने वाला Samsung का सस्ता फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।