डेटा की टेंशन खत्म! इस प्लान में 60 दिनों के लिए 1 रुपये में मिल रहा 1GB डेटा, जानें डिटेल्स
बीएसएनएल ने 251 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को 1 रुपये में 1GB डेटा मिलने वाला है। डिटेल में जानिए प्लान के बारे में:

सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के बीच अपनी जगह बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। बीएसएनएल लगातार नए प्लान्स ला रहा है जिससे वो ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ सके। इसी कड़ी में अब बीएसएनएल ने 251 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को 1 रुपये में 1GB डेटा मिलने वाला है। 251 रुपये का यह प्रीपेड प्लान भरपूर डेटा के साथ आता है।
बीएसएनएल का 251 रुपये का डेटा वाउचर उन लोगों के लिए है जो अपने फोन पर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 मैच और अन्य चीज़ों को स्ट्रीम करने के लिए बहुत ज़्यादा मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते हैं। आइए बीएसएनएल के इस डेटा वाउचर में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में डिटेल में आपको बताएं।
BSNL के 251 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये फायदे
बीएसएनएल के 251 रुपये वाले प्लान में 251 जीबी फेयर यूसेज पॉलिसी (एफयूपी) डेटा मिलता है। इस डेटा का यूजर्स तब ही इस्तेमाल कर पाएगा जब उसके पास बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा। ध्यान दें कि बीएसएनएल के 251 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी 60 दिन है। यह प्लान हैवी डेटा यूजर्स के लिए बेस्ट है।
इस प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान में यूजर्स को 1 रुपये में 1GB डेटा मिल रहा है जो बेहद सस्ता है। बता दें कि बीएसएनएल 1 लाख 4G साइट्स इंस्टाल करने के बहुत करीब है। इससे टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स और बढ़ेंगे।
ध्यान दें कि बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग या SMS की सुविधा शामिल नहीं है। अगर आपको कॉलिंग और SMS की जरूरत है, तो आपको अलग से कोई दूसरा रिचार्ज कराना होगा। इस नए प्लान से रिचार्ज करने के लिए आप BSNL की आधिकारिक वेबसाइट या BSNL Self Care App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
BSNL का 98 रुपये और 58 रुपये का डेटा प्लान
बीएसएनएल 100 रुपये से कम में भी एक खास डेटा प्लान ऑफर करता है। 98 रुपये के इस डेटा पैक में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिन की है। इसका मतलब है कि यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौरान 36GB डाटा मिलेगा।
इसके अलावा बीएसएनएल 58 रुपये में भी 7 दिन के लिए एक डेटा प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में भी यूजर्स को रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।