PNB यूजर्स ध्यान दें! 10 अप्रैल तक कर लें KYC वरना बंद होगा अकाउंट, घर बैठे ऐसे करें अपडेट, जानें तरीका Big Alert for Punjab National Bank asks customers to update KYC by April 10 to avoid account block check easiest process, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big Alert for Punjab National Bank asks customers to update KYC by April 10 to avoid account block check easiest process

PNB यूजर्स ध्यान दें! 10 अप्रैल तक कर लें KYC वरना बंद होगा अकाउंट, घर बैठे ऐसे करें अपडेट, जानें तरीका

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को 10 अप्रैल तक KYC करने के लिए चेतावनी जारी की है। जो ग्राहक अपनी KYC जानकारी अपडेट नहीं कर पाएंगे अकाउंट को ससपेंड कर दिया जाएगा। जानिए कैसे आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
PNB यूजर्स ध्यान दें! 10 अप्रैल तक कर लें KYC वरना बंद होगा अकाउंट, घर बैठे ऐसे करें अपडेट, जानें तरीका

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को KYC (Know Your Customer) डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा है। बैंक (पीएनबी) ने ग्राहकों से 10 अप्रैल तक अपने केवाईसी डिटेल्स को अपडेट करने को कहा है। बैंक ने खाताधारकों से कहा है कि वे अपनी बैंकिंग सेवाओं में अगर किसी भी तरह की बाधा नहीं चाहते हैं तो तय समय सीमा तक इस KYC को पूरा कर लें। जो ग्राहक अपनी KYC जानकारी अपडेट नहीं कर पाएंगे उनके अकाउंट को ससपेंड या बंद किया जाएगा।

तो अगर आप भी PNB के ग्राहक हैं, तो जरूर चेक कर लें कि आपकी KYC जानकारी अपडेट है या नहीं। अगर आपका KYC नहीं हुआ है तो अपना KYC जरूर कर लें और अपने अकाउंट को बंद होने से बचा लें। आप घर बैठे भी KYC कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं घर बैठे KYC करने का प्रोसेस:

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में खरीदें 108MP तक के जबरदस्त कैमरा वाले ये 5 बेस्ट Smartphones

PNB ONE ऐप के जरिए Online करें KYC

Step 1: इसके लिए सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से PNB One ऐप डाउनलोड करें।

Step 2: अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।

Step 3: ऐप में KYC अपडेट ऑप्शन पर जाएं।

Step 4: चेक करें कि आपका KYC अपडेट है या नहीं। अगर स्टेटस में 'Pending' अपडेट दिख रहा है, तो 'अपडेट KYC' पर क्लिक करें

Step 5: OTP-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस के ज़रिए अपनी पहचान वेरीफाई करें

Step 6: आधार से जुड़े अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और सुनिश्चित करें कि OTP सत्यापन के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है। इसके बाद आपका KYC हो जाएगा।

Offline KYC का तरीका

1. ज़रूरी दस्तावेज़ों की ओरिजिनल और फ़ोटोकॉपी के साथ अपनी नज़दीकी PNB ब्रांच में जाएं।

2. बैंक द्वारा दिया गया KYC अपडेट फ़ॉर्म भरें, दस्तावेज प्रदान करें और बैंक वेरिफिकेशन की प्रतीक्षा करें।

3. जब आपका KYC अपडेट पूरा हो जाएगा, तो आपको PNB से एक कन्फर्मेशन मेसेज मिलेगा।

ये भी पढ़ें:अलर्ट! 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी इन मोबाइल नंबरों की बैंकिंग और UPI सेवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।