अब WhatsApp से Call और Message करना हुआ बहुत आसान, सामने आया गजब का फीचर Big news WhatsApp users You can now use WhatsApp as your default calling and messaging app on iPhone, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news WhatsApp users You can now use WhatsApp as your default calling and messaging app on iPhone

अब WhatsApp से Call और Message करना हुआ बहुत आसान, सामने आया गजब का फीचर

WhatsApp एक नया फीचर शुरू किया है, जिससे यूजर्स कॉल और मैसेज के लिए डिफ़ॉल्ट ऐप के रूप में WhatsApp को सेट कर सकते हैं। ऐसे करने से आपका समय बचेगा,चैट सुरक्षित रहेगी और भी कई फायदे होंगे जिनके बारे में नीचे जानें:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
अब WhatsApp से Call और Message करना हुआ बहुत आसान, सामने आया गजब का फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया फीचर आया है जो बहुत काम का है। यह फीचर अभी सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है। WABetaInfo के अनुसार WhatsApp एक नया फीचर शुरू किया है। इस फीचर के जरिये यूजर्स कॉल और मैसेज के लिए डिफ़ॉल्ट ऐप के रूप में WhatsApp को सेट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आप अलग-अलग ऐप के बीच स्विच किए बिना सीधे WhatsApp से कॉल कर सकते हैं और मेसेज भेज सकते हैं। कुछ बीटा टेस्टर अब iPhone पर कॉल और मैसेज के लिए WhatsApp को अपने पसंदीदा ऐप के रूप में चुन सकते हैं।

WhatsApp को मैसेजिंग और कॉल के लिए चुन सकेंगे

यह बदलाव इसलिए संभव हुआ है क्योंकि Apple अब यूजर्स को मैसेजिंग, कॉल, ईमेल और वेब ब्राउज़िंग सहित कई काम के लिए डिफ़ॉल्ट ऐप चुनने की अनुमति देता है। iOS 18.2 अपडेट के बाद से iPhone यूजर्स को अब iMessage और फोन ऐप जैसे Apple के बिल्ट-इन ऐप का यूज करने के लिए बाध्य नहीं किया जाता है। इसके बजाय, वे अपना पसंदीदा ऐप चुन सकते हैं और WhatsApp इसका पूरा फायदा उठा रहा है।

ये भी पढ़ें:ChatGPT ने मचाई खलबली, जमकर वायरल हो रही Ghibli इमेज, जानें कैसे बनाएं FREE में
WhatsApp से सीधे होगी कॉल और मैसेज

जैसे ही आप कांटेक्ट या कॉल लोग में किसी नंबर पर टैप करने पर WhatsApp अपने आप खुल जाएगा। जिससे आप सीधे WhatsApp से कॉल कर सकते हैं और संदेश भेज सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो मेसेज और कॉल दोनों के लिए WhatsApp का यूज करते हैं।

WhatsApp को Default App चुनने के फायदे

एक बार जब आप WhatsApp को अपना डिफ़ॉल्ट कॉलिंग और टेक्स्टिंग ऐप के रूप में सेट कर लेते हैं तो आपको मिलेंगे ये फायदे:

समय बचेगा: किसी को कॉल करने या संदेश भेजने के लिए अब अलग-अलग ऐप के बीच स्विच करने की ज़रूरत नहीं है।

चैट सुरक्षित रहेगी: WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है, जिसका मतलब है कि आपके कॉल और संदेश निजी रहते हैं।

फ्री में करें अंतर्राष्ट्रीय कॉल: फोन कॉल के विपरीत, WhatsApp इंटरनेट का उपयोग करता है, इसलिए आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के दुनिया भर में किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

आसानी से मल्टीमीडिया फाइल भेज सकते हैं: इस ऐप से आप फोन, वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट कुछ भी भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹10,499 में खरीदें 6000mAh बैटरी, सेगमेंट का सबसे तेज, 2 दिन चलने वाला फोन

इन यूजर्स को मिला WhatsApp का नया फीचर

फिलहाल, यह सुविधा केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि WhatsApp जल्द ही इसे और सभी के लिए रोल आउट हो जाएगी। यदि आप टेस्टफ़्लाइट बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो आपको अपने WhatsApp सेटिंग में पहले से ही यह ऑप्शन दिखाई दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।