ChatGPT ने मचाई खलबली, जमकर वायरल हो रही Ghibli इमेज, जानें कैसे बनाएं FREE में How to create Studio Ghibli style images for free ChatGPT new AI image generator, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to create Studio Ghibli style images for free ChatGPT new AI image generator

ChatGPT ने मचाई खलबली, जमकर वायरल हो रही Ghibli इमेज, जानें कैसे बनाएं FREE में

चैटबॉट ChatGPT ने एक अनोखा फीचर लॉन्च किया है, ये नया फीचर Studio Ghibli जैसी इमेज बनाने का है। यह फीचर्स इस समय इंटरनेट का सबसे ट्रेंड में बना हुआ है। अगर आप भी Ghibli स्टाइल इमेज फ्री में बनना चाहते हैं तो पढ़ें ये रिपोर्ट:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
ChatGPT ने मचाई खलबली, जमकर वायरल हो रही Ghibli इमेज, जानें कैसे बनाएं FREE में

How to Create Ghibli style Images for FREE: पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT ने एक अनोखा फीचर लॉन्च किया है, जिसने आते ही लोगों को दीवाना बना दिया है। यह फीचर्स इस समय इंटरनेट का सबसे ट्रेंड में बना हुआ है। ये नया फीचर Studio Ghibli जैसी इमेज बनाने का है। यह एक इमेज जनरेशन टूल है। चैटजीपीटी के इस फीचर के जरिये यूजर्स अपनी किसी भी पसंदीदा तस्वीर, किसी फिल्म की फोटो या किसी पॉपुलर मीम को Studio Ghibli जैसी इमेज में कंवर्ट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप बना सकते हैं Ghibli इमेज और स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) क्या है:

ChatGPT के जरिये सिर्फ ये लोग बना सकते हैं Ghibli इमेज

चैटजीपीटी के इस नए फीचर का इस्तेमाल केवल वे लोग कर सकते हैं जिनके पास ChatGPT Plus है जो GPT-4 टर्बो पर काम करता है और DALL-E के माध्यम से ऐसी इमेज बना सकता है। हालांकि अगर कोई नया यूजर इस AI इमेज जनरेटर को यूज करना चाहता है तो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उसे प्रति माह $20 (1,712 रुपये के लगभग) का भुगतान करना होगा। चैटजीपीटी में Studio Ghibli जैसी इमेज बनवाने के लिए आप 'Can you turn this into a Ghibli style photo?', 'Show me in Studio Ghibli style.', 'How would Ghibli sketch my features?' जैसे प्रॉम्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹10,499 में खरीदें 6000mAh बैटरी, सेगमेंट का सबसे तेज, 2 दिन चलने वाला फोन

आइए अब आपको बताते हैं कि कैसे आप Ghibli इमेज फ्री में बना सकते हैं:

स्टूडियो Ghibli स्टाइल की इमेज मुफ्त में कैसे बनाएं?

अब अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो सिर्फ़ कुछ AI-जनरेटेड इमेज पाने के लिए $20 खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर हैं। ChatGPT के अलावा कई ऐसे टूल हैं जहां से आप फ्री में ऐसा कर सकते हैं। फ्री Ghibli इमेज बनाने के लिए सबसे पहला टूल है Midjourney जहां आप बेहतरीन रिजल्ट्स पाने के लिए स्टूडियो Ghibli-inspired, Hayao Miyazak और अन्य जैसे सटीक कीवर्ड का यूज कर सकते हैं। जिससे आपकी इमेज Ghibli स्टाइल की बन जाएगी।

इसके अलावा, Leonardo.ai भी Ghibli इमेज बनाने का एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि यहां आपको मुफ़्त क्रेडिट के साथ-साथ सुपर डिटेल AI इमेज और वीडियो बनाने का मौका मिलता है। आप वेब ऐप का इस्तेमाल करके कुछ बेहतरीन स्टूडियो घिबली-प्रेरित इमेज बना सकते हैं। बस यह सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दिए गए संकेत (prompts) बिल्कुल सटीक हों और जब तक आपको सही रिजल्ट्स नहीं मिल जाएं तब तक आप इमेज बना सकें।

ये भी पढ़ें:OnePlus यूजर्स के मजे! इन फोन्स को मिला तगड़ा अपडेट, फोन चलाने का मजा होगा दोगुना

क्या है Ghibli Art?

Studio Ghibli एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है। 1985 में हयाओ मियाजाकी, ईसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने घिबली एनिमेशन स्टूडियो की स्थापना की थी। Ghibli Art भावनात्मक रूप से तैयार की गई स्टोरी लाइन और हाथों से बनाए गए एनिमेशन कैरेक्टर को कहा जाता है।

वायरल हुई Ghibli इमेज

कई लोगों ने खुद की तस्वीर घिबली स्टाइल में बनाई है तो कई ने बॉलीवुड के पॉपुलर सीन्स को।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।