सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले iQOO Z10 की कीमत लीक, होगी 20,000 रुपये से कम Biggest 7300mAh battery 50MP camera slimmest iQOO Z10 india price leaked will be under 20000 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Biggest 7300mAh battery 50MP camera slimmest iQOO Z10 india price leaked will be under 20000 rupees

सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले iQOO Z10 की कीमत लीक, होगी 20,000 रुपये से कम

iQOO के इस नए फोन की खासियत इसमें मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी बैटरी और एक राउंड कैमरा मॉड्यूल है। फोन के आने से पहले फोन के सभी फीचर्स और कीमत की डिटेल्स लीक हो गई है। लॉन्च के दौरान 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर यह फोन उपलब्ध हो सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले iQOO Z10 की कीमत लीक, होगी 20,000 रुपये से कम

iQOO का नया फोन iQOO Z10 अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। iQOO के इस नए फोन की खासियत इसमें मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी बैटरी और एक राउंड कैमरा मॉड्यूल है। iQOO 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। फोन के आने से पहले Smartprix ने फोन के सभी फीचर्स और कीमत की डिटेल्स को लीक कर दिया है। फोन की कीमत मिड-बजट सेगमेंट में होगी।

स्मार्टप्रिक्स ने iQOO Z10 के AnTuTu बेंचमार्क के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिससे पता चलता है कि Z10 का मॉडल नंबर I2407 है। फोन को स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट से लैस बताया जा रहा है जिसे 765,234 का AnTuTu स्कोर मिला है।

ये भी पढ़ें:₹21,600 में खरीदें Oppo का फोन, अंडरवाटर फोटोग्राफी के साथ 16GB RAM, 12 बजे Sale

iQOO Z10 की कीमत (लीक)

स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Z10 दो स्टोरेज वैरिएंट में आने की संभावना है जो 128GB और 256GB स्टोरेज है। रिपोर्ट की माने तो iQOO Z10 फोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू हो सकती है, जिसमें 2,000 रुपये का बैंक ऑफर शामिल होगा। जिससे यह लॉन्च के दौरान 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध हो सकता है। फोन के दो कलर वैरिएंट में आने की पुष्टि की गई है: ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक।

iQOO Z10 के स्पेसिफिकेशन (लीक)

iQOO Z10 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। iQOO Z10 के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आने की बात कही जा रही है। इसकी मोटाई 7.9mm और वजन 200 ग्राम से कम होने की उम्मीद है।

iQOO ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि फोन 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली अब तक की सबसे बड़ी 7,300mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन के Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलने की उम्मीद है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी शूटर और 2MP सेकेंडरी लेंस के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32MP शूटर हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹14,999 में खरीदें 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला टॉप-क्लास वाटरप्रूफ फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।