₹21,600 में खरीदें Oppo का फोन, अंडरवाटर फोटोग्राफी के साथ 16GB RAM, 6500mAh बैटरी, 12 बजे से Sale Buy 6500mAh Battery 16GB RAM IP69 rating cold proof Oppo F29 5G first sale 2399 rupees discount, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 6500mAh Battery 16GB RAM IP69 rating cold proof Oppo F29 5G first sale 2399 rupees discount

₹21,600 में खरीदें Oppo का फोन, अंडरवाटर फोटोग्राफी के साथ 16GB RAM, 6500mAh बैटरी, 12 बजे से Sale

Oppo F29 5G आज रात 12 बजे यानी 27 मार्च से पहली सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप शानदार बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। जानिए डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
₹21,600 में खरीदें Oppo का फोन, अंडरवाटर फोटोग्राफी के साथ 16GB RAM, 6500mAh बैटरी, 12 बजे से Sale

Oppo F29 5G First Sale: ओप्पो ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना नया मिलिट्री ग्रेड स्मार्टफोन Oppo F29 5G को लॉन्च दिया है। Oppo F29 5G आज रात 12 बजे यानी 27 मार्च से पहली सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप शानदार बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन स्लीक और प्रीमियम फील के साथ ड्यूराबिलिटी बेहतर करता है। ओप्पो का फोन जल और धूल प्रतिरोध के लिए IP69 रेटिंग के साथ आया जिसका मतलब है कि वे 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में डूबने पर ख़राब नहीं होंगे, साथ ही यह फोन कोल्ड-प्रूफ भी है। आइए आपको बताते हैं फर्स्ट में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:

Oppo F29 5G की फर्स्ट सेल में शानदार ऑफर्स

ओप्पो F29 5G फोन के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8GB रैम/256GB वेरिएंट का प्राइस 25,999 रुपये है। Oppo F29 5G को ऑफर्सएसबीआई कार्ड, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% तक की तत्काल बैंक छूट है। बैंक छूट के बाद आप फोन को 21,600 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹14,999 में खरीदें 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला टॉप-क्लास वाटरप्रूफ फोन

इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ओप्पो एफ 29 पर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है। फोन को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। वहीं इसके प्रो मॉडल की सेल 1 अप्रैल से शुरू होगी।

Oppo F29 5G में मिलेंगे खास फीचर्स

ओप्पो के इस फोन में FHD+ स्क्रीन है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i द्वारा भी सुरक्षित किया गया है। Oppo F29 5G में 50MP वाइड एंगल कैमरा और 50MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा फोटो, वीडियो, पोर्ट्रेट, नाइट, प्रो, पैनोरमा, स्लो-मो, डुअल-व्यू वीडियो, टाइम-लैप्स, स्टिकर, HI-RES समेत कई फीचर्स के साथ आता है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दी है। फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह ColorOS 15.0 पर चलता है। फोन में 8GB की हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम है. यह फोन IP66/IP68/IP69 धूल और पानी प्रतिरोध, MIL-STD प्रमाणन, USB टाइप-C पोर्ट, AI अनब्लर, AI इरेज़र 2.0, AI लाइवफोटो, रिवर्स चार्जिंग है।

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में खरीदें 108MP तक के जबरदस्त कैमरा वाले ये 5 बेस्ट Smartphones

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।