पूरे ₹6000 सस्ता हुआ Samsung का 50MP नो-शेक कैमरा, 2 दिन चलने वाला फोन, 4 साल नहीं होगा पुराना Biggest Deal buy cheapest Samsung 120Hz display 50MP no shake camera 4 years OS update phone at 6000 rupees discount, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Biggest Deal buy cheapest Samsung 120Hz display 50MP no shake camera 4 years OS update phone at 6000 rupees discount

पूरे ₹6000 सस्ता हुआ Samsung का 50MP नो-शेक कैमरा, 2 दिन चलने वाला फोन, 4 साल नहीं होगा पुराना

सैमसंग का यह फोन अमेजन इलेक्ट्रॉनिक प्रीमियर लीग में 6000 रुपये से ज्यादा की छूट पर मिल रहा है। फोन में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP OIS कैमरा मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप सैमसंग ब्रांड के लवर हैं और मिड-बजट में एक अच्छा कैमरा-बैटरी और 4 साल नॉन-स्टॉप चलने वाला फोन सर्च कर रहे हैं तो अमेजन की यह डील आपके लिए है। सैमसंग का यह फोन अमेजन इलेक्ट्रॉनिक प्रीमियर लीग में 6000 रुपये से ज्यादा की छूट पर मिल रहा है। हम यहां गैलेक्सी M35 5G फोन के बारे में बात कर रहे हैं। इस फोन में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP OIS (Optical Image Stabilizer) कैमरा के साथ आता है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं अमेजन इस डील के बारे में:

पूरे ₹6000 सस्ता हुआ Samsung का 50MP नो-शेक कैमरा, 2 दिन चलने वाला फोन, 4 साल नहीं होगा पुराना

Samsung Galaxy M35 5G पर सबसे तगड़ी डील

स्मार्टफोन तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में आता है। हम यहां इसके बेस 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की बात कर रहे हैं। लॉन्च के समय, गैलेक्सी M35 5G की कीमत 19,999 रुपये थी और अब अमेजन ने इसे सीधे 5000 से अधिक की ज्यादा की छूट के बाद 14,999 रुपये में बेच रहा है।

ये भी पढ़ें:दमदार प्रोसेसर और सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी के साथ आ रहा Vivo का नया फोन

इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर फोन खरीदने पर आपको 1000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। जिससे आप इसे 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को तीन कलर ऑप्शन डार्क ब्लू, लाइट ब्लू और ग्रे में खरीद सकते हैं। फोन को 727 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Loading Suggestions...

Samsung Galaxy M35 5G में हैं ये खास फीचर्स

Samsung के इस फोन में वेपर कूलिंग चैंबर भी मिलता है, जो फोन को जल्दी गर्म नहीं होने देता है। फोन में Exynos 1380 SoC प्रोसेसर है जो Mali G68 MP5 GPU के साथ आता है। फोन में 6.6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।

फोन में 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है। Samsung Galaxy M35 5G को कंपनी ने 6000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के है। कंपनी का दावा है कि एक बार 100% चार्ज कर फोन की बैटरी 2 दिन तक चल सकती है। यह फोन 4 साल के OS अपडेट के साथ आता है जिससे फोन को 4 साल तक नए-नए अपडेट मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! शुरू हुई Amazon की स्पेशल Sale, ₹8000 तक सस्ते मिलेंगे ये 5 तगड़े फोन्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।