दमदार प्रोसेसर और सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी के साथ आ रहा Vivo का नया फोन, फीचर्स-कीमत Leak Vivo Biggest 7300mAh battery Vivo T4 5G india launch soon Key Specs Leaked get powerful processor, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo Biggest 7300mAh battery Vivo T4 5G india launch soon Key Specs Leaked get powerful processor

दमदार प्रोसेसर और सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी के साथ आ रहा Vivo का नया फोन, फीचर्स-कीमत Leak

वीवो T4 सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है। Vivo T4 में भारत की सबसे बड़ी 7300mAh की बैटरी होगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on

वीवो भारतीय बाजार में T4 सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है। हाल ही में कंपनी ने वीवो T4x को पेश किया था, जिसमें कंपनी ने इस सेगमेंट की सबसे 6500mAh बैटरी है। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी Vivo T4 मॉडल पर काम कर रहा है। कई टिपस्टर्स ने Vivo T4 के पोस्टर को लीक किया है जिससे पता चलता है कि इस फोन में भारत की सबसे बड़ी 7300mAh की बैटरी होगी। लेकिन किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले, T4 के स्पेक्स, लॉन्च टाइमलाइन और कीमत रेंज लीक हो गई है।

दमदार प्रोसेसर और सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी के साथ आ रहा Vivo का नया फोन, फीचर्स-कीमत Leak

वीवो T4 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 की सुविधा होने की अफवाह है। यह चिपसेट फोन के एन्हांस परफॉरमेंस और एनर्जी एफिशिएंसी के साथ आता है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतर है।

Vivo T4 फोन जल्द आ रहा
ये भी पढ़ें:जलवा! अगले महीने आ रहा 7300mAh बैटरी वाला भारत का सबसे पतला फोन, इतनी होगी कीमत

Vivo T4 5G के फीचर्स (लीक)

वीवो टी4 5जी में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसे T3 के बराबर रखा हुआ है, लेकिन स्क्रीन रिस्पॉन्सिवनेस और विज़ुअल क्लैरिटी के मामले में संभवतः आगे है। डिस्प्ले को क्वाड-कर्व्ड होने की भी उम्मीद है।

इस रिपोर्ट में वीवो टी4 के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया गया है। डिवाइस में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। हुड के नीचे, यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC से लैस है। इस मॉडल को पावर देने के लिए 7,300mAh की बड़ी बैटरी पैक हो सकती है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

फोटोग्राफी के लिए, वीवो टी4 में पीछे की तरफ 50MP का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर + 2MP का सेकेंडरी सेंसर और फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर है। वीवो इस डिवाइस को तीन स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च कर सकता है, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IR ब्लास्टर और 8.1mm मोटाई शामिल हैं।

Loading Suggestions...

Vivo T4 5G की कीमत (लीक)

कीमत के मामले में, T4 5G की कीमत 20,000 से 30,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। बताते चलें कि Vivo T3 की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है, जबकि हाल ही में लॉन्च किए गए T4x की कीमत 13,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें:12GB रैम, 5500mAh बैटरी के साथ 2 अप्रैल को आ रहा Motorola का मिलिट्री ग्रेड फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।