कन्फर्म! 12GB रैम, 5500mAh बैटरी के साथ 2 अप्रैल को आ रहा मिलिट्री ग्रेड Moto Edge 60 Fusion Motorola military grade phone Moto Edge 60 Fusion India launch date confirm coming on 2 April get 5500mAh battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola military grade phone Moto Edge 60 Fusion India launch date confirm coming on 2 April get 5500mAh battery

कन्फर्म! 12GB रैम, 5500mAh बैटरी के साथ 2 अप्रैल को आ रहा मिलिट्री ग्रेड Moto Edge 60 Fusion

अब कंपनी ने Motorola Edge 60 Fusion की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर टीज़ हुए पोस्टर से कन्फर्म होता है कि Edge 60 Fusion फोन 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
कन्फर्म! 12GB रैम, 5500mAh बैटरी के साथ 2 अप्रैल को आ रहा मिलिट्री ग्रेड Moto Edge 60 Fusion

मोटोरोला भारत में मोटो एज 60 फ्यूजन के लॉन्च के साथ अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन लाइनअप का बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। यह फोन मोटोरोला एज 50 फ्यूजन का सक्सेसर होगा, जिसे 2024 में पेश किया गया था। अब कंपनी ने Motorola Edge 60 Fusion की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर टीज़ हुए पोस्टर से कन्फर्म होता है कि Edge 60 Fusion फोन 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फोन की सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी।

लॉन्च डेट के साथ फ्लिपकार्ट पर Edge 60 Fusion की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है जिससे फोन के फीचर्स की डिटेल्स भी मिल जाती है। आइए आपको बताते हैं Motorola Edge 60 Fusion के बारे में:

ये भी पढ़ें:जलवा! अगले महीने आ रहा 7300mAh बैटरी वाला भारत का सबसे पतला फोन, इतनी होगी कीमत
Motorola Edge 60 Fusion फीचर्स और लॉन्च डेट

Motorola Edge 60 Fusion के फीचर्स

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फोन में 6.7 इंच की पैनटोन सर्टिफाइड ट्रू कलर डिस्प्ले की पुष्टि की है। फोन में 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट होगा। फोन में पैनटोन सर्टिफाइड दुनिया का पहला Sony LYT-700C कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, मैक्रो कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा होगा। फोन में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 + IP69 रेटिंग और durability के लिए MIL-810H रेटिंग है।

डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है और यह भारत का पहला फोन होगा जो मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 SoC द्वारा संचालित होगा। यह 256GB स्टोरेज के साथ 8GB और 12GB रैम ऑप्शन में आएगा और इसमें माइक्रोएसडी एक्सपेंशन स्लॉट भी होगा। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी है।

फोन को 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। यह फोन ग्रे, पिंक और ब्लू कलर में आएगा और इसके बैक पर वीगन लेदर फिनिश होगी। अगले हफ़्ते जब यह फोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा, तब हमें इसकी कीमत पता चल जाएगी।

ये भी पढ़ें:₹3500 सस्ता हुआ 6 साल नॉन-स्टॉप चलने वाला Samsung का 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।