iQOO का जलवा: अगले महीने ला रहा 7300mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन, इतनी होगी कीमत iQOO Z10 be slimmest phone coming with biggest 7300mAh battery price under 20000 rupees check everything we know, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Z10 be slimmest phone coming with biggest 7300mAh battery price under 20000 rupees check everything we know

iQOO का जलवा: अगले महीने ला रहा 7300mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन, इतनी होगी कीमत

आज iQOO ने एक पोस्टर टीज़ कर खुलासा किया है कि यह फोन 7300mAh बैटरी के साथ आने वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। फोन की मोटाई सिर्फ 0.789cm है। जानिए फोन की कीमत और फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on

iQOO ने हाल ही में भारत में Neo 10R स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब कंपनी अगले महीने देश में सबसे बड़ी बैटरी के साथ एक नया स्मार्टफोन iQOO Z10 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है यह फोन 11 अप्रैल को दस्तक देगा। अब आज iQOO ने एक पोस्टर टीज़ कर खुलासा किया है कि यह फोन 7300mAh बैटरी के साथ आने वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। फोन की मोटाई सिर्फ 0.789cm है। यह फोन ग्लेशियर सिल्वर कलर के साथ अल्ट्रा स्लीक डिज़ाइन के साथ आने वाला है। आइए आपको फोन बताते हैं फोन के सभी फीचर्स और प्राइस सेगमेंट से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

iQOO का जलवा: अगले महीने ला रहा 7300mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन, इतनी होगी कीमत
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:मजे ही मजे! 7 अप्रैल से Samsung के इन 32 पुराने Phones को मिलने लगेंगे AI फीचर्स

iQOO Z10 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (लीक)

iQOO Z10 5G में 6.67-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 2400×1080 रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। डिस्प्ले के 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करने की भी उम्मीद है। फोन सिर्फ 0.789cm मोटा होगा। iQOO Z10 में ब्रांड 7,300mAh की सबसे बड़ी बैटरी पेश करने वाला है जो भारत में लॉन्च अभी तक किसी फोन में नहीं है। यह बैटरी 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है।

हुड के नीचे, Z10 5G में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। यह 8GB और 12GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध हो सकता है, जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन होंगे। फोटोग्राफी के लिए, iQOO Z10 5G में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 2MP सेकेंडरी लेंस के साथ आने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा होने की अफवाह है।

Loading Suggestions...

iQOO Z10 5G की कीमत (लीक)

iQOO Z10 5G भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। हालांकि आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कुछ टिपस्टर्स के अनुसार इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! शुरू हुई Amazon की स्पेशल Sale, ₹8000 तक सस्ते मिलेंगे ये 5 तगड़े फोन्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।