स्मार्टफोन, टीवी से लेकर AC तक सबकुछ मिलेगा सस्ता, 1 मई से शुरू हो रही अमेजन सेल
Amazon Great Summer Sale 2025: स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Amazon ने Great Summer Sale 2025 की घोषणा कर दिया है। यह सेल 1 मई, 2025 से शुरू होगी।
Amazon Great Summer Sale 2025: स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Amazon ने Great Summer Sale 2025 की घोषणा कर दिया है। यह सेल 1 मई, 2025 से शुरू होगी, जिसमें प्राइम मेंबर्स आधी रात से ही डील्स का लाभ ले पाएंगे। टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अपकमिंग सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, घर का जरूरी सामान, किचन प्रोडक्ट्स समेत अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट भारी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। अमेजन के यूजर्स सभी खरीदारी पर एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर और कैशबैक डील का भी लाभ उठा सकते हैं। अमेजन सेल के दौरान अपने ग्राहकों को फ्री डिलीवरी, ईजी रिटर्न और कैश ऑन डिलीवरी जैसी सुविधाएं भी देगा। चलिए जानते हैं अपकमिंग सेल में क्या होगा खास...

अमेजन ग्रेट समर सेल की डेट
जैसा कि ऊपर बताया गया है, अमेजन ग्रेट समर सेल 2025 1 मई को दोपहर 12 बजे से सभी ग्राहकों के लिए शुरू होगी। हालांकि, अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए, यह सेल आधी रात से ही शुरू हो जाएगी। फिलहाल अमेजन ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि सेल कब समाप्त होगी।

सेल में तगड़ा बैंक डिस्काउंट
अमेजन ग्रेट समर सेल 2025 के तहत HDFC बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, अमेजन इस सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन को भी टीज कर रहा है।
इन प्रोडक्ट्स पर तगड़ा डिस्काउंट
रिपोर्ट के अनुसार, इस सेल में AC, TV, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और कई अन्य होम अप्लायंस पर छूट मिलेगी। इस सेल में सैमसंग, शाओमी समेत कई पॉपुलर ब्रांड्स के स्मार्टफोन भारी छूट पर मिलेंगे। स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, गेमिंग लैपटॉप और कई अन्य इलेक्ट्रनिक्स आइटम पर भी ऑफर दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।