भारत में धूम मचाने आ रहा छोटी स्क्रीन वाला वीवो फोन, सामने आई लॉन्च डिटेल और फीचर्स vivo x200 fe to launch in india soon launch timeline and key features leak, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x200 fe to launch in india soon launch timeline and key features leak

भारत में धूम मचाने आ रहा छोटी स्क्रीन वाला वीवो फोन, सामने आई लॉन्च डिटेल और फीचर्स

वीवो भारत में तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। कंपनी अब अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। हम बात कर रहे हैं Vivo X200 FE की। कहा जा रहा है कि यह फोन भारत में वीवो X200 प्रो मिनी की जगह आ सकता है। देखें क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on

वीवो भारत में तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। कंपनी अब अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। हम बात कर रहे हैं Vivo X200 FE की। कहा जा रहा है कि यह फोन भारत में वीवो X200 प्रो मिनी की जगह आ सकता है, जिसे अक्टूबर 2024 में चीन में बेस और प्रो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। वीवो X200 प्रो मिनी और X200 अल्ट्रा वेरिएंट की पहले भारत में आने की उम्मीद थी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी भारत में X200 प्रो मिनी मॉडल की जगह एफई वेरिएंट लॉन्च कर सकती है और इसके साथ वीवो X200 अल्ट्रा भी आ सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में 6.3 इंच की छोटी स्क्रीन होगी।

भारत में धूम मचाने आ रहा छोटी स्क्रीन वाला वीवो फोन, सामने आई लॉन्च डिटेल और फीचर्स

वीवो X200 FE इंडिया लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, वीवो X200 एफई को भारत में जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह हैंडसेट वीवो X200 प्रो मिनी की जगह देश में लॉन्च किया जाएगा, जिसे पहले वीवो X200 अल्ट्रा मॉडल के साथ लॉन्च किए जाने की बात कही गई थी।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

अपकमिंग फोन वीवो X200 सीरीज में शामिल होगा, ऐसे में अफवाह है कि इसमें डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट होने की उम्मीद है, जिसे फिलहाल अनाउंस नहीं किया गया है, और यह डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट का एक बिन्ड वर्जन हो सकता है। बता दें कि चीन में लॉन्च हो चुके वीवो X200 प्रो मिनी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट है। चीन में, इस फोन की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,699 (लगभग 56,000 रुपये) है।

ये भी पढ़ें:पूरे 90 दिन चलेंगे ये 9 रिचार्ज, साथ मिलेगा JioHotstar, फ्री कॉल्स और डेटा भी

वीवो X200 एफई के फीचर्स (संभावित)

रिपोर्ट के अनुसार, वीवो X200 एफई में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.31 इंच की 1.5K एलटीपीओ ओएलईडी स्क्रीन होगी। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर सेंसर और पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल सकता है। यह संभवतः 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, लेकिन बैटरी का साइज अभी तक सामने नहीं आया है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कथित वीवो X200 एफई चीन में वीवो S30 प्रो मिनी के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e मिलने की संभावना है। चिपसेट की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, और इसका इस्तेमाल कथित वनप्लस ऐस 5 रेसिंग एडिशन और एकक रियलमी स्मार्टफोन में भी किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।