boAt के प्रीमियम इयरबड्स अब 1000 रुपये से कम में, इन तीन मॉडल्स पर तगड़ी छूट
ऑडियो ब्रैंड boAt की ओर से भारतीय मार्केट में ढेर सारे इयरबड्स ऑफर किए जा रहे हैं। हम 1000 रुपये से कम में मिल रहे इयरबड्स की जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिनमें से आप बेस्ट चुन सकते हैं।

जेब में 500 रुपये के दो नोट हैं और आप नए इयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो साउंड क्वॉलिटी से समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप boAt जैसे भरोसेमंद ऑडियो एक्सेसरीज ब्रैंड के TWS इयरबड्स खास ऑफर्स के चलते 1000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। हम बेस्ट इयरबड्स डील्स एकसाथ लेकर आए हैं। ये सभी इयरबड्स बेहतरीन म्यूजिक, कॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर दे रहे हैं और Flipkart पर सस्ते में मिल रहे हैं।
boAt Airdopes Alpha
फुल चार्ज होने पर इन इयरबड्स से 35 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है और खास गेममिंग मोड 50ms जितनी लो-लेटेंसी ऑफर करता है। केवल 10 मिनट चार्ज करने भर से इन इयरबड्स से 120 मिनट तक म्यूजिक सुना जा सकता है। 13mm ड्राइवर्स के साथ आने वाले इन इयरबड्स को कई कलर ऑप्शंस में केवल 999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
boAt Airdopes 131
कॉम्पैक्ट डिजाइन और बेहतरीन बैटरी बैकअप देने वाले इन इयरबड्स की कीमत छूट के बाद केवल 999 रुपये रह गई है। इन्हें फुल चार्ज करने पर यूजर्स को 60 घंटों तक का नॉन-स्टॉप म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलता है और इनमें भी 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं। केवल 5 मिनट इन्हें चार्ज करने के बाद यूजर्स 90 मिनट तक म्यूजिक सुन सकते हैं।
boAt Airdopes 71
खास ENx टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इन इयरबड्स को केवल 899 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। ये तीन कलर ऑप्शंस- ऐक्टिव ब्लैक, फ्रॉस्ट वाइट और स्टारी ब्लू में उपलब्ध हैं। इनमें IPX4 रेटिंग मिलती है और फुल चार्ज होने पर इनसे 40 घंटे का बैकअप मिलता है। ये भी केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट म्यूजिक सुना सकते हैं। इनमें डुअल माइक्स के साथ अच्छा कॉलिंग अनुभव मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।