बुलंदशहर के युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत
Aligarh News - बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र में एक युवक की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्त ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान...

- बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र की घटना, क्वार्सी क्षेत्र के निजी अस्पताल में हुई मौत अलीगढ़, संवाददाता। बुलंदशहर के युवक की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने दोस्त पर ही जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। एक दिन पहले उसे रामघाट रोड स्थित निजी अस्पतराल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जिला बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी देवेन्द्र (32) पुत्र ज्ञानसिंह चालक था। परिवार में दो बेटी व पत्नी है। परिजनों के अनुसार बुधवार को गांव का ही एक युवक देवेन्द्र को घर से बुलाकर ले गया था। वहां खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। घर पहंुचते ही देवेन्द्र की तबियत बिगड़ गई। शक होने पर परिजनों ने उसे रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। देर रात इलाज के दौरान देवेन्द्र ने दम तोड़ दिया। गुरुवार की शाम परिजन शव को बुलंदशहर लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।