आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक : कांग्रेस
चाईबासा में कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने इसे मानवता पर कलंक बताया। प्रवक्ता त्रिशानु राय ने आतंकी...

चाईबासा। कांग्रेस भवन चाईबासा में गुरुवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कांग्रेस ने निंदा व शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि इस प्रकार का कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है। यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना चाहिए।
युवा कांग्रेस जिला महासचिव पूर्ण चन्द्र कायम ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन हुकूमत में बैठे लोगों की राजनीतिक जिम्मेवारी है कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ें। मौके पर मोहन सिंह हेम्ब्रम, मो.सलीम, सकारी दोंगो, हरिचरण कुम्हार, सुभाष राम तुरी, जोसेफ केसरिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।