इन दो रिचार्ज पर 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री, कल खत्म हो रहा ऑफर bsnl 30 days extra validity offer ends tomorrow check details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl 30 days extra validity offer ends tomorrow check details

इन दो रिचार्ज पर 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री, कल खत्म हो रहा ऑफर

BSNL ने होली के उपलक्ष्य में, ग्राहकों को अपने दो रिचार्ज प्लान पर 30 दिनों तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी देकर खुश किया था। अब यह ऑफर समाप्त होने वाला है। ऑफर 1499 रुपये और 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान पर मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
इन दो रिचार्ज पर 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री, कल खत्म हो रहा ऑफर

अगर आप भी BSNL के ग्राहक है, तो यह खबर आपके काम की है। बीएसएनएल किफायती कीमत पर प्रीपेड प्लान्स की पेशकश करने के लिए पॉपुलर है। कंपनी ने होली के उपलक्ष्य में, ग्राहकों को अपने दो रिचार्ज प्लान पर 30 दिनों तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी देकर खुश किया था। अब यह ऑफर समाप्त होने वाला है। अगर आप भी बीएसएनएल के ग्राहक हैं और इस ऑफर का लाभ लेने से चूक गए हैं, तो अभी भी आपके पास मौका है। कल (यानी 31 मार्च) के बाद यह ऑफर समाप्त हो जाएगा, ऐसे में आप तुरंत रिचार्ज कर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। चलिए बताते हैं किन दो प्लान्स पर 30 दिन तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है।

बीएसएनएल का 1499 रुपये प्लान

बीएसएनएल ने एक्स पर बताया कि 1,499 रुपये के प्लान से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 29 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। ऑफर की लास्ट डेट 31 मार्च है। बता दें कि प्लान में मूल रूप से 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप 31 मार्च तक इस प्लान से रिचार्ज करते हैं, तो आप 29 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के लिए एलिजिबल हो जाएंगे, यानी प्लान पूरे 365 दिनों तक चलेगा।

इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 24GB डेटा मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। ध्यान रहें डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद भी यूजर 40kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रख सकेंगे।

ये भी पढ़ें:इन 10 प्लान में 90 दिन JioHotstar एकदम फ्री, जियो, एयरटेल और Vi यूजर देखें लिस्ट
BSNL 30 days extra validity offer ends tomorrow

बीएसएनएल का 2399 रुपये प्लान

इस प्लान पर कंपनी 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। बता दें कि इस प्लान में मूल रूप से 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन 31 मार्च तक इस प्लान से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी, यानी यह प्लान पूरे 425 दिनों तक चलेगा।

इस प्लान के ग्राहकों को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और दिल्ली और मुंबई में एमटीएनएल नेटवर्क पर कॉम्प्लीमेंट्री कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान के ग्राहकों को डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 850GB डेटा मिलेगा। डेली 2GB डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद भी यूजर 40kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रख सकेंगे।

बता दें कि, बीएसएनएल अपने सभी मोबाइल यूजर को BiTV तक मुफ्त एक्सेस प्रदान कर रहा है, साथ ही विभिन्न OTT ऐप्स तक पहुंच प्रदान कर रहा है, जो इस ऑफर को और भीज्यादा वैल्यू फॉर मनी बना देता है।

ये भी पढ़ें:पूरे 1 साल मुफ्त में देखें JioHotstar, फ्री कॉल्स और एसएमएस भी, इन दो प्लान्स पर

कंपनी की ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।