क्रिकेट लवर्स के लिए खास प्लान लाई ये कंपनी, IPL देखने के लिए रीचार्ज करना बेस्ट
टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से 251 रुपये कीमत वाले प्लान के साथ खास ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। यूजर्स को इससे रीचार्ज करने पर ढेर सारा डाटा मिल रहा है।

भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मैच 25 अप्रैल, 2025 को होगा। अगर आप इसे लेकर एक्साइटेड हैं, तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से खास ऑफर लाया गया है। BSNL ने एक नया क्रिकेट बोनांजा ऑफर पेश किया गया है। इस प्लान के साथ जबरदस्त एंटरटेनमेंट का फायदा दिया जा रहा है।
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से नए ऑफर की जानकारी दी है। इस ऑफर का फायदा यूजर्स को 25 अप्रैल, 2025 तक दिया जाएगा। इस ऑफर के फायदों की बात करें तो कंपनी ने इसे 251 रुपये वाले डाटा प्लान का हिस्सा बनाया है। यह प्लान पूरे 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान यूजर्स को कुल 251GB डाटा ऑफर करता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
अगर आप BSNL यूजर हैं और इस प्लान से रीचार्ज करना चाहते हैं तो एक बात का ध्यान रखना जरूरी है। यह डाटा-ओनली प्लान है और इससे रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड कॉलिंग या SMS का फायदा नहीं मिलता। इस प्लान के साथ आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर BSNL Self Care ऐप की मदद से रीचार्ज कर सकते हैं।
कंपनी के प्लान से रीचार्ज करने वाले ढेरों यूजर्स को एकसाथ ढेर सारा डाटा दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में वे बिना डाटा खत्म होने की टेंशन लिए क्रिकेट मैच देख सकते हैं और टूर्नामेंट का मजा ले पाएंगे।
बाकी कंपनियां भी दे रही हैं विकल्प
रिलायंस जियो यूजर्स को IPL कंटेंट देखने के लिए 200 रुपये से लेकर 999 रुपये तक वाले ढेरों प्लान्स से रीचार्ज करने का फायदा दिया जा रहा है और ये सभी प्लान्स 90 दिनों तक के लिए फ्री JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसी तरह के प्लान्स अब Airtel और Vodafone Idea (Vi) की ओर से भी ऑफर किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।