क्या आपको FREE मिल रहा है JioHotstar सब्सक्रिप्शन? यह है चेक करने का तरीका
फ्री में JioHotstar का मजा चाहते हैं तो रिलायंस जियो की ओर से दिए गए ऑफर का लुत्फ जरूर उठाना चाहिए। कंपनी एलिजिबल यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री में OTT सेवा का फायदा दे रही है।

टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 टूर्नामेंट अपने सब्सक्राइबर्स को एकदम फ्री में देखने का मौका दिया जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण लोकप्रिय OTT ऐप JioHotstar पर किया जा रहा है और चुनिंदा यूजर्स को बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किए इस OTT प्लेटफॉर्म का ऐक्सेस दिया जा रहा है। यूजर्स IPL 2025 और बाकी OTT कंटेंट फ्री में देख सकते हैं।
रिलायंस जियो ने घोषणा की थी कि कंपनी उन सभी यूजर्स को JioHotstar का फ्री ऐक्सेस देगी, जिन्होंने 299 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज किया है। ऐसे में ज्यादातर यूजर्स को बिना कोई एक्सट्रा पेमेंट किए यह फ्री ट्रायल ऑफर किया जा रहा है। कंपनी 90 दिनों के लिए JioHotstar का मजा एकदम मुफ्त में दे रही है। आइए इस बारे में आपको बताते हैं।

क्या आपको मिल रहा है फायदा?
टेलिकॉम कंपनी ने साफ किया है कि अगर यूजर्स 299 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज करते हैं या फिर ये प्लान पहले से उनके नंबर पर ऐक्टिव हैं तो फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा 90 दिनों के लिए मिलेगा। ऐसे में सभी पोस्टपेड प्लान्स और 1.5GB या इससे ज्यादा डेली डाटा वाले प्रीपेड प्लान यह फ्री सेवा ऑफर कर रहे हैं। यूजर्स अलग से 100 रुपये का क्रिकेट पैक भी चुन सकते हैं।
ऐसे चेक करें ऑफर का स्टेटस
अगर आपको लगता है कि आप Free JioHotstar ट्रायल के लिए एलिजिबल हैं तो MyJio ऐप में जाकर इसे क्लेम किया जा सकता है और चेक किया जा सकता है कि आपको इसका फायदा मिल रहा है या नहीं। सबसे पहले आपको MyJio ऐप में जाना होगा और अपने नंबर पर ऐक्टिव प्लान के बारे में चेक करना होना। यहीं आपको दिख जाएगा कि आपका ट्रायल अब तक ऐक्टिव किया गया या नहीं और उसका फायदा कब तक मिलेगा।

सीधे नंबर की मदद से करें लॉगिन
अब तक फ्री JioHotstar क्लेम नहीं किया है, तो इसका तरीका बेहद आसान है। आपको सबसे पहले यह OTT ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने Jio नंबर और उसपर भेजे गए OTP (वन टाइम पासवर्ड) की मदद से लॉगिन करना होगा। अकाउंट सेटअप करने के बाद आप 90 दिनों के लिए JioHotstar का कंटेंट देख पाएंगे और ऑफर के लिए एलिजिबल होने की स्थिति में कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।