होली पर 4000 रुपए सस्ता हुआ 16GB रैम, 100MP बैक, 50MP सेल्फी कैमरा वाला सबसे सस्ता फोन Buy 100MP OIS and 50MP selfie camera 16GB RAM phone at 4000 rupees off in Holi sale lowest price ever, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 100MP OIS and 50MP selfie camera 16GB RAM phone at 4000 rupees off in Holi sale lowest price ever

होली पर 4000 रुपए सस्ता हुआ 16GB रैम, 100MP बैक, 50MP सेल्फी कैमरा वाला सबसे सस्ता फोन

होली पर धांसू कैमरे वाले टेक्नो फोन को 4000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब लॉन्च प्राइस फोन इतने सस्ते में मिल रहा है। इस फोन में 100 मेगापिक्सेल का OIS कैमरा बैक में और 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। जानें डिस्काउंट के बाद की कीमत:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

होली पर नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो धांसू कैमरा वाले टेक्नो का यह आपकी पसंद बन सकता है। यह फोन फोटो सेंट्रिक यूजर्स केलिए बेस्ट हैं। क्योंकि इस फोन में 100 मेगापिक्सेल का OIS कैमरा बैक में और 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन अभी ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बैंक छूट के साथ 4000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा। हम यहां Tecno Camon 30 5G की बात कर रहे हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इस फोन की डील के बारे में:

होली पर 4000 रुपए सस्ता हुआ 16GB रैम, 100MP बैक, 50MP सेल्फी कैमरा वाला सबसे सस्ता फोन

Tecno Camon 30 5G पर जबरदस्त डिस्काउंट

Tecno Camon 30 5G दो वेरिएंट में आता है। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। अमेजन की सेल में खरीदार इस फोन को 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही फोन पर 1000 रुपये की बैंक छूट भी है।

ये भी पढ़ें:14GB रैम, 5500mAh बैटरी, 50MP AI कैमरा, फोटो इरेजर के साथ आया Vivo का नया 5G फोन

डिस्काउंट के बाद, इसके 8GB रैम वेरिएंट को 18,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पुराने फोन को एक्सचेंज पर नया खरीदने पर आप 15000 रुपये की एक्सचेंज छूट का फायदा भी उठा सकते हैं जिससे फोन की कीमत और कम हो जाएगी।

Loading Suggestions...

Tecno Camon 30 5G फोन की खासियतें

टेक्नो कैमन 30 5G में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्जे है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB की हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम। जिससे टोटल रैम 16GB की हो जाती है।

टेक्नो के इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे फोन केवल 19 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में पीछे की तरफ 100 मेगापिक्सेल का OIS + 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

ये भी पढ़ें:गजब! सिर्फ 10,999 रुपए में खरीदें 108MP कैमरा, 20GB रैम फोन, हुआ ₹5000 सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।