दिखने में ऐसी होगी Pixel Watch 4, बिना वायर के हो जाएगी चार्ज, देखें तस्वीरें
Google अब Pixel Watch 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सेल वॉच 4 को इस साल के अंत में नेक्स्ट जनरेशन गूगल पिक्सेल फोन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। लॉन्च से पहले इसकी तस्वीरें सामने आ गई है। देखें क्या होगा खास

Google Pixel Watch 3 को अगस्त में कंपनी के मेड बाय गूगल इवेंट के दौरान पेश किया गया था। अब कंपनी Pixel Watch 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सेल वॉच 4 को इस साल के अंत में नेक्स्ट जनरेशन गूगल पिक्सेल फोन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि Pixel Watch 4 के लॉन्च में कुछ महीने लग सकते हैं, लेकिन एक नए डिजाइन लीक ने हमें इस बारे में कुछ हिंट दिए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपकमिंग गूगल पिक्सेल वॉच से क्या उम्मीद की जा सकती है। इन कथित रेंडर से Pixel Watch 4 का पूरा डिजाइन सामने आ गया है, जिसमें वॉच पहले की तरह गोल डायल के साथ दिखाई दे रही है। अपकमिंग वॉच में क्या होगा खास, चलिए जानते हैं...
ऐसा हो सकता है Pixel Watch 4 का डिजाइन (संभावित)
टिप्स्टर स्टीव हेमरस्टोफर (@OnLeaks) ने 91मोबाइल्स के साथ मिलकर अपकमिंग पिक्सेल वॉच 4 के 5K रेंडर और 360-डिग्री वीडियो लीक किए हैं। इन तस्वीरों में डिवाइस को ब्लैक कलर में दिखाया गया है, और यह पिछले मॉडल के लगभग समान दिखाई देता है, जिसमें गोल डिजाइन और थोड़े पतले स्क्रीन बेजेल्स हैं।

Google Pixel Watch 3 (41mm) खरीदने के लिए क्लिक करें
पिक्सेल वॉच 4 के कथित रेंडर में मौजूदा Pixel Watch 3 मॉडल के पीछे देखे गए चार मैग्नेटिक चार्जिंग पिन नहीं हैं, और टिप्स्टर ने हिंट दिया है कि यह मॉडल वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
पिक्सेल वॉच 4 कथित तौर पर अपने पिछले मॉडल से ज्यादा मोटा होगा। कहा जा रहा है कि नया मॉडल 14.3 एमएम मोटा होगा, जबकि तीसरी पीढ़ी की वॉच 12.3 एमएम मोटी है। उम्मीद है कि बड़ी बैटरी के लिए जगह बनाने के लिए वियरेबल की मोटाई बढ़ाई गई होगी। कहा जा रहा है कि यह पिक्सेल वॉच 3 की तरह 41 एमएम और 45 एमएम साइज ऑप्शन में आएगी, जिसमें स्पीकर के दोनों तरफ दो बटन होंगे।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गूगल अपनी पिक्सेल वॉच 4 को कब लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। मौजूदा मॉडल पिछले साल अगस्त में पिक्सेल 9 स्मार्टफोन के साथ आया था, इसलिए इसे सक्सेसर के तब लॉन्च हो सकता है जब कंपनी कथित पिक्सेल 10 सीरीज को पेश करेगी।
OnePlus Watch 2R वॉच खरीदने के लिए क्लिक करें
लॉन्च के समय इतनी थी पिक्सेल वॉच 3 की कीमत
पिक्सेल वॉच 3 को भारत में वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले 41 एमएम मॉडल के लिए 39,900 रुपये और वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले 45 एमएम मॉडल के लिए 43,900 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसके 41 एमएम वर्जन में 307mAh की बैटरी है, जबकि 45 एमएम वेरिएंट में 420mAh की बड़ी बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।