कोई और तो नहीं कंट्रोल कर रहा है आपका Facebook अकाउंट, यह है चेक करने का तरीका
सोशल मीडिया ऐप Facebook में यूजर्स को एक खास फीचर दिया जा रहा है। इस फीचर की मदद से चेक किया जा सकता है कि आपका अकाउंट कौन कंट्रोल कर रहा है।

Facebook दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। इसे आजकल लगभग हर कोई यूज करता है। भले ही Facebook कई सिक्योरिटी फीचर्स ऑफर करता है, फिर भी कुछ सेटिंग्स ऐसी होती हैं, जिनके जरिए कोई और आपके अकाउंट पर नजर रख सकता है या उसे कंट्रोल कर सकता है। अगर आपको शक है कि कोई दूसरा आपके Facebook अकाउंट को एक्सेस कर रहा है, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके तुरंत चेक करें।
ऐसे जानें कौन कर रहा है आपके Facebook को कंट्रोल
1. अपने स्मार्टफोन में Facebook ऐप ओपन करें।
2. टॉप राइट कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
3. अब अपने नाम पर टैप करें।
4. Edit Profile के बगल में मौजूद ‘3 डॉट आइकन’ पर क्लिक करें।
5. यहां Activity Log का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
6. स्क्रॉल-डाउन करें और Connections के ऑप्शन पर जाएं।
7. इसके बाद Supervision वाले ऑप्शन को चुनें।
8. अब Supervision on Facebook पर क्लिक करें।
9. यहां आपको पता चल जाएगा कि कोई और आपके अकाउंट को मॉनिटर या कंट्रोल तो नहीं कर रहा।
अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो क्या करें?
ऐसे में तुरंत Facebook का पासवर्ड बदलें और Two-Factor Authentication ऑन करें। इसके अलावा अनजान डिवाइसेस को Log Out कर दें। Facebook की सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें। अगर आपको अपने Facebook अकाउंट पर कोई अनजान ऐक्टिविटी दिखती है, तो जल्दी से ऊपर बताए गए स्टेप्स अपनाकर चेक करें और अपना अकाउंट सिक्योर कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।