WhatsApp में नहीं देखना चाहते किसी के स्टेटस अपडेट्स, ये ट्रिक आएगी काम Here is how you can mute someones WhatsApp status updates Use these easy steps, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how you can mute someones WhatsApp status updates Use these easy steps

WhatsApp में नहीं देखना चाहते किसी के स्टेटस अपडेट्स, ये ट्रिक आएगी काम

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स देखने और शेयर करने का विकल्प मिलता है। अच्छी बात यह है कि आप दूसरों के स्टेटस म्यूट कर सकते हैं। आइए इसका तरीका बताएं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp में नहीं देखना चाहते किसी के स्टेटस अपडेट्स, ये ट्रिक आएगी काम

WhatsApp पर स्टेटस फीचर आपको अपने Contacts की ओर से शेयर किए गए अपडेट्स देखने का ऑप्शन देता है। हालांकि, कई बार कुछ लोगों के स्टेटस देखने में इंट्रेस्ट नहीं होता, या बार-बार उनके स्टेटस अपडेट्स देखकर परेशान होना पड़ता है। ऐसे में आप उनका स्टेटस म्यूट कर सकते हैं, जिससे वह आपकी स्टेटस लिस्ट में नीचे चला जाएगा और आपको बार-बार उसका नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।

आइए आपको किसी का वॉट्सऐप स्टेटस म्यूट कपने का तरीका बताते हैं। एंड्रॉयड और iOS ऐप्स दोनों में ऐसा आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1. WhatsApp ओपेन और Status (स्टेटस) टैब पर जाएं।

2. उस व्यक्ति के स्टेटस को ढूंढें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं।

3. उस व्यक्ति के स्टेटस को कुछ सेकंड तक दबाकर रखें।

4. एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, जिसमें Mute (म्यूट) का ऑप्शन दिखाई देगा।

5. Mute पर टैप करें और वह व्यक्ति का स्टेटस म्यूट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में मिलने लगे ये 5 नए मस्त फीचर्स, चैट थीम से लेकर AI विजेट तक शामिल

म्यूट किए गए स्टेटस को देखने का तरीका

- म्यूट किए गए स्टेटस सीधे स्टेटस लिस्ट में नहीं दिखते, बल्कि Muted Updates (म्यूट किए गए अपडेट) सेक्शन में नीचे दिखते हैं।

- यदि आप फिर भी उन्हें देखना चाहते हैं, तो Muted Updates पर टैप करें और म्यूट किए गए स्टेटस देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले बदलें ये 5 सेटिंग्स, बड़ी है वजह

 

म्यूट किए गए स्टेटस को अनम्यूट (Unmute) करने का तरीका

अगर आप किसी व्यक्ति का स्टेटस दोबारा देखना चाहते हैं, तो उसे अनम्यूट कर सकते हैं।

1. Muted Updates सेक्शन में जाएं।

2. उस व्यक्ति के स्टेटस को कुछ सेकंड तक दबाकर रखें।

3. Unmute (अनम्यूट) का ऑप्शन आएगा, उस पर टैप करें।

4. अब वह व्यक्ति का स्टेटस सामान्य स्टेटस लिस्ट में दिखने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।