8000 से कम का फ्लिप फोन लाया पॉपुलर ब्रांड, मिरर का काम करती है इसकी कवर स्क्रीन
HMD Barbie Flip Phone: एचएमडी ने भारतीय बाजार में अपने बार्बी फोन को लॉन्च कर दिया है। यह एक फ्लिप फोन है और पिंक कलर में आता है। यह HMD.com के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन में क्या-क्या खास मिलता है…
HMD Barbie Flip Phone: कम दाम में मुड़ने वाला फोन तलाश रहे हैं, तो एचएमडी का नया फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। एचएमडी ने भारतीय बाजार में अपने बार्बी फोन को लॉन्च कर दिया है। यह एक फ्लिप फोन है और पिंक कलर में आता है। जैसा कि नाम से पता चलता है इसे बार्बी थीम के साथ डिजाइन किया गया है। इसके सामने एक स्क्रीन है जिसे मिरर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि आप चलते-फिरते अपना चेहरा देख सकें और टच अप कर सकें। फोन की कीमत 8 हजार रुपये से भी कम है।


फोन में दो रिप्लेसेबल बैक कवर दिए गए हैं, जिसमें 1992 की आइकॉनिक टोटली हेयर बार्बी डॉल के चमकीले रंग के घुमावदार कवर और विंटेज 'शूटिंग हार्ट' डिजाइन शामिल है। यह बीडेड लैनयार्ड और अटैचेबल चार्म के साथ भी आता है।
जैसा कि हमने बताया यह फोन बार्बी थीम के साथ डिजाइन किया गया है और एक कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ आता है, जिसमें बार्बी वॉलपेपर और बार्बी ऐप आइकन शामिल हैं, जो डिजिटल वेलबीइंग को सपोर्ट करते हैं, जिसमें 'डिजिटल बैलेंस टिप्स', 'बार्बीमेडिटेशन' और सेटिंग्स में 'सेल्फ-केयर रिमाइंडर' शामिल हैं। इसमें कई कस्टम रिंगटोन हैं, जिनमें 'फ्लोटिंग', 'कोस्टल', 'ड्रीमहाउस', 'एज्योर बार्बी' और 'सर्फ चाइम्स' शामिल हैं।

HMD Barbie Flip Phone की खासयित
फोन में 2.8 इंच की इंटरनल स्क्रीन, जो QVGA रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इसमें 1.77 इंच की कवर स्क्रीन भी है। फोन केवल 123 ग्राम वजनी है और डाइमेंशन की बात करें तो फोन की ऊंचाई 108.4 एमएम, चौड़ाई 55.1 एमएम और मोटाई 18.9 एमएम है। यह फोन यूनिसोक T107 चिपसेट से लैस है और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 64MB रैम और 128MB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सेल कैमरा है।
फोन में मिलने वाले एडिशनल फीचर्स में एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, सिंगल स्पीकर और माइक्रोफोन शामिल हैं। फोन में 1450 एमएएच बैटरी लगी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 9 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन LTE डुअल सिम और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है, और इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।

इतनी है फोन की कीमत
यह HMD.com के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह पिंक कलर ऑप्शन में आता है और इसका एक ही स्टोरेज वेरिएंट - 64/128MB है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। यह फोन दो एक्स्ट्रा केस के साथ आता है, जिनमें अलग-अलग डिजाइन, स्टिकर और क्रिस्टल लगे हैं। फोन में आईकोनिक बार्बी चार्म के साथ एक बीडेड लेनयार्ड भी है।
कंपनी का पोस्ट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।