200 रुपये से कम में Unlimited 5G, देखें जियो, एयरटेल और Vi के सबसे सस्ते 5G प्लान
यहां हम आपको Jio, Airtel और Vi इन तीनों कंपनियों के सबसे सस्ते 5G प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। अगर आप भी कम खर्च में मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा लेना चाहते हैं, तो देखें लिस्ट...

पहले केवल Jio और Airtel अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहे थे लेकिन अब इस लिस्ट में Vi (Vodafone idea) भी शामिल हो गया है। वीआई मुंबई में अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है और कंपनी जल्द अन्य राज्यों में भी इस सुविधा का विस्तार करेगी। यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों के सबसे सस्ते 5G प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। अगर आप भी कम खर्च में मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा लेना चाहते हैं, तो देखें लिस्ट...
एयरटेल का 379 रुपये प्रीपेड प्लान
यह प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा मिलता है। यह 4G डेटा है और डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाएगी। अच्छी बात यह है कि इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है यानी अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 5G नेटवर्क लाइव है और आपके पास 5G फोन है, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर सकते हैं। प्लान में स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट, एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
जियो का 198 रुपये प्रीपेड प्लान
यह जियो का सबसे सस्ता प्लान है, जो 5G डेटा के साथ आता है। यह प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है। प्लान में जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का फ्री एक्सेस भी शामिल है।
जियो का 349 रुपये प्रीपेड प्लान
यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है। प्लान में जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का फ्री एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 90 दिनों के लिए JioHotstar (Mobile/TV) सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
वीआई का 299 रुपये का प्रीपेड प्लान
यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 1GB डेटा भी मिलता है। इस प्लान के ग्राहक (केवल मुंबई) अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। ध्यान रहे 5G डेटा यूज करने के लिए यूजर के पास 5G फोन भी होना चाहिए। अगर आपके क्षेत्र में कंपनी 5G डेटा ऑफर नहीं कर रही है, तो डेली 1GB डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। प्लान में अन्य कोई बेनिफिट शामिल नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।