Jio का धमाका! FREE में लगा रहा Wifi, बच जाएंगे आपके 1000 रुपये, जानें पूरा प्रोसेस Jio offer Free wifi connection waives off 1000 rupees installation charge of JioFiber get 13 OTT 800 channels, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio offer Free wifi connection waives off 1000 rupees installation charge of JioFiber get 13 OTT 800 channels

Jio का धमाका! FREE में लगा रहा Wifi, बच जाएंगे आपके 1000 रुपये, जानें पूरा प्रोसेस

जियो वाईफाई लगवाने पर आपको एक रुपये भी खर्च नहीं करना होगा। एक प्रोमोशनल ऑफर के तहत Jio AirFiber प्लान्स के साथ फ्री इंस्टॉलेशन दे रही है। जियो के इस ऑफर का फायदा उठाकर आप 1000 रुपये की बचत कर पाएंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
Jio का धमाका! FREE में लगा रहा Wifi, बच जाएंगे आपके 1000 रुपये, जानें पूरा प्रोसेस

Jio Giving Free Wifi: इंटरनेट आज के जमाने में हर किसी की जरूरत है। डिजिटल क्रांति के चलते अब लगभग हर काम ऑनलाइन तरीके से होने लगा है। अच्छी बात यह है कि जियो का एयरफाइबर कनेक्शन लेने पर आप 1000 रुपये की बचत कर सकते हैं। यानी की वाईफाई लगवाने पर आपको एक रुपये भी खर्च नहीं करना होगा। Jio भारत के कई शहरों और कस्बों में AirFiber सर्विस उपलब्ध करवाती है। कंपनी एक प्रोमोशनल ऑफर के तहत जियो AirFiber प्लान्स के साथ फ्री इंस्टॉलेशन दे रही है। अगर आप इसे फॉलो करेंगे तो आसानी से घर पर जियो फाइबर लगवा सकते हैं।

Jio के इन प्लान्स के साथ मिल रहे FREE इंस्टॉलेशन

जियो एयरफाइबर इंस्टॉलेशन सालाना प्लान खरीदने वाले यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री है। सेमी-एनअल प्लान सर्च करने वाले यूजर्स को 500 रुपए चार्ज देना होगा जबकि सेमी-एनुअल प्लान के अलावा 3 महीने या महीने का प्लान खरीदने वालों को 1 हजार रुपए इंस्टॉलेशन फीस देनी होगी।

फ्री जियोब्रॉडबैंड ऑफर
ये भी पढ़ें:₹300 से कम में पूरे महीने चलाएं Airtel सिम, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा-कॉल्स का मजा

ऐसे हो रही 1000 रुपये की बचत

जियो एयरफाइबर के 3 महीने का ऑल-इन-वन प्लान चुनने वालों को 3,121 रुपये का पेमेंट करना होता है। जिसमें प्लान की कास्ट 2,121 रुपये और इंस्टालेशन का चार्ज 1000 रुपये लिया जाता है। ऐसे प्लान की टोटल कास्ट 3,121 रुपये पड़ती है। लेकिन अभी प्रमोशनल ऑफर के तहत आप 1,000 रुपये की इंस्टॉलेशन छूट के बाद आपको 2,121 रुपये ही पे करने होंगे।

फ्री में सेट-टॉप-बॉक्स भी देता है Jio

जियो एयरफाइबर के प्लान्स के साथ एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स भी मिलते हैं इन प्लान्स के साथ यूजर्स को कंपनी फ्री में सेट-टॉप बॉक्स की सुविधा भी देती है। इस प्लान के साथ 13 OTT (जियोहॉटस्टार, सोनीलिव, जी5) और 300 टीवी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:Jio vs Airtel: ₹50 कम खर्च कर मिल रहा 28GB डेटा, FREE कॉल्स, 28 दिन की Validity

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।