जियो के दो जबर्दस्त प्लान, 20GB एक्सट्रा डेटा और 90 दिन JioHotstar फ्री, अनलिमिटेड कॉलिंग भी jio two unlimited plans with 20gb extra data free and jio hotstar subscription, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio two unlimited plans with 20gb extra data free and jio hotstar subscription

जियो के दो जबर्दस्त प्लान, 20GB एक्सट्रा डेटा और 90 दिन JioHotstar फ्री, अनलिमिटेड कॉलिंग भी

अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जो खूब सारा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करे, तो जियो के पास दो धांसू ऑप्शन मौजूद हैं। इन प्लान में आपको बिना किसी अडिशनल चार्ज 20जीबी एक्सट्रा डेटा और जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
जियो के दो जबर्दस्त प्लान, 20GB एक्सट्रा डेटा और 90 दिन JioHotstar फ्री, अनलिमिटेड कॉलिंग भी

जियो के पोर्टफोलियो में एक से बढ़ कर एक प्रीपेड प्लान हैं। इन प्लान में कई जबर्दस्त बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं। वहीं, अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जो खूब सारा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करे, तो जियो के पास दो धांसू ऑप्शन मौजूद हैं। हम बात कर रहे हैं जियो के 749 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान की। इन प्लान में आपको बिना किसी अडिशनल चार्ज 20जीबी एक्सट्रा डेटा मिलेगा। प्लान्स की खास बात है कि इनमें आपको जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं जियो के इन प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में।

जियो का 749 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान 72 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की खास बात है कि इसमें आपको 20जीबी एक्सट्रा डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। जियो का यह प्लान जियो अनलिमिटेड ऑफर के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन (शर्तें लागू) दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का भी ऐक्सेस मिलेगा, जो 50जीबी का स्टोरेज ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:रियलमी ने दी बड़ी खुशखबरी, इसी महीने लॉन्च होगा GT सीरीज का यह नया फोन

जियो का 899 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान भी बिना किसी अडिशनल चार्ज 20जीबी एक्सट्रा डेटा देता है। इस प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। जियो का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें आपको 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस (शर्तें लागू) भी मिलेगा। प्लान के यूजर जियो टीवी का भी मजा ले सकते हैं। इसमें 50जीबी का जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।