10200mAh की बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ आया Lenovo का नया टैब, डॉल्बी ऑडियो का भी मजा lenovo idea tab pro featuring 10200mah battery big display and powerful processor launched, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo idea tab pro featuring 10200mah battery big display and powerful processor launched

10200mAh की बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ आया Lenovo का नया टैब, डॉल्बी ऑडियो का भी मजा

लेनोवो आइडिया टैब प्रो भारत में लॉन्च हो गया है। यह टैब 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें आपको 10,200mAh की बैटरी मिलेगी। टैब का डिस्प्ले 12.7 इंच का है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on

लेनोवो ने इंडियन मार्केट में अपने नए टैब Lenovo Idea Tab Pro को लॉन्च कर दिया है। यह टैब सिंगल कलर ऑप्शन लूना ग्रे में आता है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है। टैब के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, 12जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 30,999 रुपये खर्च करने होंगे। यह टैब सेल के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। टैब में 12.7 इंच के डिस्प्ले और 10,200mAh की बैटरी के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

10200mAh की बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ आया Lenovo का नया टैब, डॉल्बी ऑडियो का भी मजा

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस पैड में 2944 x 1840 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.7 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स का है। टैब 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट दिया गया है। टैब के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है।

लेनोवो

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह टैब 10,200mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए टैब के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:6000mAh की बैटरी वाला रियलमी का नया स्मार्टफोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

लेनेवो का यह टैब ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ZUI 16 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में Wi-Fi 6E 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-C 3.2 जेन 1 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। दमदार साउंड के लिए टैब में आपको डॉल्बी ऐटमॉस के साथ क्वॉड जेबीएल स्पीकर सेटअप

Loading Suggestions...

मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।