खुशखबरी! अप्रैल में आ रहे ये 7 दमदार Phones, 7300mAh की तगड़ी बैटरी, धाकड़ कैमरा से लैस, देखें List List of 7 Upcoming smartphones going to launch in April 2025 get 7300mAh battery stunning camera Moto Iqoo Vivo Realme, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़List of 7 Upcoming smartphones going to launch in April 2025 get 7300mAh battery stunning camera Moto Iqoo Vivo Realme

खुशखबरी! अप्रैल में आ रहे ये 7 दमदार Phones, 7300mAh की तगड़ी बैटरी, धाकड़ कैमरा से लैस, देखें List

नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इस महीने पहली बार भारत में 7300mAh की तगड़ी बैटरी के साथ दो फोन आने वाले हैं। डिटेल में जानिए इस महीने भारत में कौन-कौन से फोन दस्तक दे रहे रहे हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! अप्रैल में आ रहे ये 7 दमदार Phones, 7300mAh की तगड़ी बैटरी, धाकड़ कैमरा से लैस, देखें List

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। अप्रैल महीने में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें से दो स्मार्टफोन्स पहली बार भारत में 7300mAh की तगड़ी बैटरी एक साथ आने वाले हैं। अप्रैल में सैमसंग, मोटोरोला, iQOO और अन्य ब्रांडों से कई फीचर पैक्ड फोन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। तो अगर आप भी अपने लिए नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो जरूर देख लें ये स्पेशल लिस्ट:

भारत में अप्रैल में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स

1. Samsung Galaxy S25 Edge

यह डिवाइस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन मार्केट में सबसे ज़्यादा एवेटेड स्मार्टफ़ोन में से एक बन गया है। सैमसंग गैलेक्सी S25 एज संभवतः स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आएगा जो शानदार परफॉरमेंस प्रदान करता है। चूंकि यह एक पतला स्मार्टफ़ोन है, इसलिए आपको इसमें टेलीफ़ोटो लेंस या बड़ी बैटरी नहीं मिल सकती है। यह फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा जैसा 2K डिस्प्ले, 200MP मुख्य कैमरा, टाइटेनियम फ्रेम और बहुत कुछ प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें:₹13,999 में खरीदें 16GB रैम, 6500mAh बैटरी, AI इरेजर वाला फोन, सिर्फ आज है Sale

2. Motorola Edge 60 Fusion

यह एक नई पीढ़ी का मोटो एज सीरीज मॉडल है जिसे मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जो शक्तिशाली प्रदर्शन प्रदान करता है। यह 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP LYT 700C ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए 68W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,500mAh बैटरी दी जाएगी। यह मोटोरोला फोन MIL-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड और IP69 रेटेड होगा।

3. Vivo T4 5G

वीवो टी4 फ्लिपकार्ट पर टीज़ हो चुका है अब बस इस फोन की लॉन्च डेट इंतजार है। यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है जिसमें 12GB RAM मिल सकती है। फोन की बड़ी 7,300mAh बैटरी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसमें 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। Vivo T4 5G फोन को 6।67-इंच की फुलएचडी+ क्वॉड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

4. iQOO Z10

iQOO Z10 5जी फोन 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। यह भी मिड बजट फोन होगा जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के आस-पास होगी। कंपनी का दावा है कि इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ पावरफुल 7,300mAh बैटरी मिलेगी। फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है। iQOO Z10 स्मार्टफोन में 6.78-इंच की 1.5के ओएलइडी स्क्रीन दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:दो 50MP कैमरा, 16GB रैम वाला यूनिक फोन पहली बार हुआ पूरे 8000 रुपये सस्ता

5. Vivo V50e

एक और मिड-रेंजर जिस पर आपको नज़र रखनी चाहिए वो है वीवो V50e। यह एक डिज़ाइन और कैमरा-सेंटर स्मार्टफोन होगा। यह एक अपग्रेडेड डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 50MP का सोनी IMX882 सेंसर शामिल हो सकता है और इसमें वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो, मल्टीफ़ोकल पोर्ट्रेट और बहुत कुछ जैसे फ़ीचर दिए जा सकते हैं। इसलिए, यह कैमरा प्रेमियों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

6. Realme Narzo 80x

रियलमी अप्रैल में अपनी नारज़ो सीरीज का एक और नया फोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन को अमेजन पर टीज़ किया गया है. यह मिड रेंज मोबाइल फोन realme P3x का री-ब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6000mAh बैटरी और फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। Narzo 80x 5G फोन को 6.72-इंच की FHD+ 120Hz डिस्प्ले पर पेश किया जा सकता है।

7. POCO F7

पोको भी अप्रैल में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। पोको का यह फोन POCO F7 नाम से रिलीज किया जाएगा। यह फोन ग्लोबल मार्केट में 27 मार्च को लॉन्च हो चूका है अब इसके अप्रिले में भारत में आने की उम्मीद है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200निट्स ब्राइटनेस मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो POCO F7 Pro में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के इस मोबाइल में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 6,000एमएएच बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:₹10,499 में खरीदें 6000mAh बैटरी, सेगमेंट का सबसे तेज, 2 दिन चलने वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।