Moto का जलवा: ₹22,999 में लाया 12GB रैम, टॉप-क्लास कैमरे वाला AI फीचर फोन, पानी में चलेगा बेखौफ
मोटोरोला का नया मिड-रेंजर फोन मोटो एज 60 फ्यूजन भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन स्लीक डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर और शानदार कैमरा सेटअप के साथ आया है। जानिए फोन के बारे में डिटेल में:

Moto Edge 60 Fusion Launched: मोटोरोला का नया मिड-रेंजर फोन मोटो एज 60 फ्यूजन आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स हैं। फोन क्वाड-कर्व्ड AMOLED पैनल, मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर, LPDDR4x रैम, मोटो AI फीचर्स और मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिससे इसकी ड्यूरेबिलिटी बेहतर होती है। आइए मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में आपको सब बताते हैं।
Motorola Edge 60 Fusion की भारत में कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन के बेस मॉडल की कीमत 22,999 रुपये से शुरू है। फोन दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ है। फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की पहली बिक्री 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी। फर्स्ट सेल फोन को 2000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। जिसके बाद यूजर्स बेस मॉडल को 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन Amazonite (नीला), स्लिपस्ट्रीम (पीच) और Zephyr (ग्रे) रंगों में उपलब्ध है।
Motorola Edge 60 Fusion के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले: मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 6.7 इंच का pOLED 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और ऊपर गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन लेयर है।
प्रोसेसर: फोन के हुड के नीचे मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 प्रोसेसर चलता है।
कैमरे: मोटोरोला एज 60 फ्यूज़न में OIS, AI फोटो एन्हांसमेंट इंजन, अडेप्टिव स्टेबिलाइज़ेशन, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 50MP का Sony LYTIA 700C प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग: नए मोटोरोला फोन में 68W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।
सॉफ्टवेयर: यह एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसमें Hello UI भी है। स्मार्टफोन को तीन OS अपग्रेड और चार सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
अन्य फीचर्स: मोटोरोला एज 60 फ्यूजन धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 + IP69 रेटिंग मिली हुई है। फोन में MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन, मोटो AI, स्मार्ट वॉटर टच 3.0, डॉल्बी एटमॉस और मोटो AI फीचर्स हैं। फ़ोन MIL-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड प्रोटेक्शन के 16 टेस्ट पास करता है।
यह फोन अत्यधिक तापमान से सुरक्षित है, जिसमें -20°C तक की कठोर सर्दी या 60°C तक की चिलचिलाती गर्मी और 95% तक की नमी को भी झेल सकता है। फोन में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 + IP69 रेटिंग है, जो 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक ताजे पानी में डूबने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसके फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।