अब फ्लाइट में गुम नहीं होगा आपका सामान, Apple AirTag की मदद से लगातर कर सकेंगे Tracking, जानें कैसे? Now your luggage will not get lost in Air India flight will be able to track it continuously with Apple AirTag know how, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Now your luggage will not get lost in Air India flight will be able to track it continuously with Apple AirTag know how

अब फ्लाइट में गुम नहीं होगा आपका सामान, Apple AirTag की मदद से लगातर कर सकेंगे Tracking, जानें कैसे?

Air India ने पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए बैगेज ट्रैकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने अब बैगेज सिस्टम को Apple AirTag से इंटीग्रेट कर दिया है, जिससे बैग खोने का डर कम हो जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
अब फ्लाइट में गुम नहीं होगा आपका सामान, Apple AirTag की मदद से लगातर कर सकेंगे Tracking, जानें कैसे?

एयर इंडिया ने अपने बैगेज-ट्रैकिंग सिस्टम और मोबाइल ऐप में Apple AirTag इंटीग्रेशन शुरू किया है। इससे iPhone, iPad या Mac डिवाइस वाले यात्री अपने चेक-इन किए गए सामान की निगरानी कर सकते हैं। एयरलाइन ने बताया कि यह एशिया में यह सुविधा प्रदान करने वाली पहली एयरलाइन है।

यात्री मोबाइल ऐप के "माई ट्रिप्स" सेक्शन, वेबसाइट पर "ट्रैक माई बैग्स" टैब या अपने बैगेज रसीद पर बारकोड स्कैन करके अपने बैग को रियल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं। एयरलाइन हर साल 100 मिलियन से ज़्यादा बैगेज आइटम संभालती है, जिसमें से 99.6% यात्रियों के पास समय पर पहुंच हैं।

इन Apple डिवाइस को किया जा सकता है पेअर

एप्पल एयरटैग इस नए फीचर के लिए iOS 18.2, iPadOS 18.2 या macOS 15.2 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले Apple डिवाइस की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा, AI इरेज़र, AI कैमरा बटन, 12GB रैम के साथ आया Honor का नया फोन

कैसे यूज करें Apple AirTag फीचर

अगर कोई बैग जिसमें AirTag लगा हुआ है वो आपको नहीं मिलता है तो यात्री एयर इंडिया के बैगेज काउंटर पर इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

1. इस रिपोर्ट को करने के लिए एयर इंडिया का एयरपोर्ट स्टाफ Property Irregularity Report (PIR) दर्ज करने में आपकी सहायता करेगा।

2. इसके बाद Find My ऐप के जरिए लोकेशन शेयर कर यात्री अपने Apple डिवाइस में ‘Share Item Location’ जेनरेट कर देख सकते हैं कि उनका बैग कहां है। यह लिंक Air India के मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर PIR के साथ जोड़ें।

3. लोकेशन शेयर करने की प्रोसेस:

मोबाइल ऐप के जरिये: ‘Customer Support Portal’ में जाएं, ‘Baggage’ चुनें और फिर ‘Lost and Found Check-in Baggage’ में AirTag लिंक शेयर करें।

वेबसाइट के जरिये: ‘Customer Support Portal’ में ‘Lost and Found Check-in Baggage’ पर जाएं और अपना AirTag लोकेशन लिंक तथा PIR नंबर अपलोड करें।

ये भी पढ़ें:बजट किंग! ₹1399 में लॉन्च हुआ 3 सिम, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, फास्ट नेटवर्क वाला फोन

ऐसे करने के बाद यात्रियों को एयर इंडिया से ईमेल के जरिए बैगेज स्टेटस ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि एयर इंडिया की मोबाइल ऐप और वेबसाइट पहले से ही बैगेज ट्रैकिंग फीचर देती है। जिन यात्रियों ने यात्रा को "My Trips" सेक्शन में जोड़ा है, उन्हें चेक-इन के तुरंत बाद बैगेज की जानकारी मिल जाती है। यात्री अपने बैगेज रिसीट के बारकोड को स्कैन कर अपने बैग का स्टेटस जान सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।